राजनीति: भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली में निवेशकों से करेंगे संवाद

भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली में निवेशकों से करेंगे संवाद
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने वाली है। इस समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस आयोजन के कर्टेन रेजर को लेकर बुधवार को दिल्ली में निवेशकों से संवाद करने वाले हैं।

भोपाल, 11 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने वाली है। इस समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस आयोजन के कर्टेन रेजर को लेकर बुधवार को दिल्ली में निवेशकों से संवाद करने वाले हैं।

बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का शुभारंभ करेंगे। समिट के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। राज्य शासन द्वारा आयोजन की तैयारियों के साथ देश-विदेश के निवेशकों से निरंतर संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 12 फरवरी को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में इन्वेस्ट एमपी जीआईएस-2025 का कर्टेन रेजर कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। मुख्यमंत्री निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग और इंटरैक्टिव राउंडटेबल कर आगामी ग्लोबल समिट के नवाचारों से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री निवेशकों को प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और सरकार की औद्योगिक नीतियों एवं प्रतिबद्धता से अवगत कराएंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत माधवकृष्ण सिंघानिया, चेयरमैन सीआईआई नॉर्दर्न रीजन एवं डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ जेके सीमेंट के स्वागत संबोधन से होगी। इसके बाद इन्वेस्ट एमपी जीआईएस-2025 पर विशेष कर्टेन रेजर वीडियो की प्रस्तुति दी जाएगी, जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की प्रमुख झलकियों को दर्शाएगा।

कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण इंटरैक्टिव राउंडटेबल भी आयोजित की जाएंगी। पहली राउंडटेबल मीटिंग में टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि और दूसरी राउंडटेबल मीटिंग में विभिन्न देशों के राजदूत शामिल होंगे। इसमें निवेश और साझेदारी की नई संभावनाओं पर चर्चा होगी।

इस मौके पर मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों और निवेश के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Feb 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story