धर्म: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने की इज्तिमा मुस्लिम संगठन पर प्रतिबंध की मांग

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने की इज्तिमा मुस्लिम संगठन पर प्रतिबंध की मांग
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर इज्तिमा मुस्लिम संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दरअसल, इज्तिमा मुस्लिम संगठन के एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषणों दिया गया और हिंदू युवक के साथ हिंसा की गई। नितेश राणे ने इसे गंभीर मसला बताते हुए राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है।

मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर इज्तिमा मुस्लिम संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दरअसल, इज्तिमा मुस्लिम संगठन के एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषणों दिया गया और हिंदू युवक के साथ हिंसा की गई। नितेश राणे ने इसे गंभीर मसला बताते हुए राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, खारघर में आयोजित इज्तिमा मुस्लिम संगठन के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुसलमान समाज के लोग एकत्र हुए थे। नितेश राणे का आरोप है कि इस आयोजन के दौरान भड़काऊ भाषण दिए गए, जिसके बाद वहां उपस्थित मुस्लिम युवाओं ने हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की। मंत्री राणे ने बताया कि हिंसा के बाद एक हिंदू युवक की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

नितेश राणे ने मंगलवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि इस कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण दिए गए थे और उसके बाद वहां से आने वाले मुस्लिम युवाओं ने हिंदुओं के ऊपर हमला किया। एक हिंदू युवक की मौत हो गई है। मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इज्तिमा पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए, क्योंकि इनके कार्यक्रमों में हिंदुओं को टारगेट किया जाता है और हिंसा को बढ़ावा दिया जाता है।

राणे ने आगे कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि खारघर में हुए इस घटनाक्रम की उच्‍च स्‍तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि कार्यक्रम में कौन लोग शामिल थे, और क्या ऐसे भड़काऊ भाषण दिए गए थे, जिनके कारण हिंदुओं को निशाना बनाया गया। इस जांच से स्पष्ट होगा कि इन घटनाओं के पीछे किसकी भूमिका थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Feb 2025 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story