राजनीति: दिल्ली में भाजपा की गुंडागर्दी के 'आप' के दावे को पुलिस ने किया खारिज
![दिल्ली में भाजपा की गुंडागर्दी के आप के दावे को पुलिस ने किया खारिज दिल्ली में भाजपा की गुंडागर्दी के आप के दावे को पुलिस ने किया खारिज](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502043318852.jpg)
नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। दिल्ली में बुधवार को मतदान होना है। वहीं, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की गुंडागर्दी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
"आप" ने जंगपुरा से भाजपा के प्रत्याशी तरविंदर मारवाह पर आरोप लगाया है कि वह सरेआम महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोशल मीडिया के जरिए कई वीडियो जारी किए हैं, जिनमें यह दावा किया गया है कि भाजपा के गुंडे सड़कों पर लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि यदि ये लोग सत्ता में आ गए, तो क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।
हालांकि, पुलिस ने आम आदमी पार्टी के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 3 फरवरी को सिद्धार्थ एन्क्लेव के पॉकेट-बी के पास महिलाओं के बीच भोजन वितरण (भंडारा) को लेकर झगड़ा हुआ था, जो पूरी तरह से एक निजी विवाद था और इस मामले में कोई राजनीतिक एंगल नहीं था।
पुलिस ने यह भी बताया कि किसी महिला ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
बता दें कि सोमवार की रात भी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में हुए हंगामे के बाद मौके पर पहुंची आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी और उनके साथ मौजूद कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Feb 2025 6:20 PM IST