अपराध: अजमेर में दो अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

अजमेर में दो अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। राजस्थान के अजमेर में दरगाह थाना पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

अजमेर, 1 फरवरी (आईएएनएस)। देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। राजस्थान के अजमेर में दरगाह थाना पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, दोनों बांग्लादेशी कई साल से अजमेर में रह रहे थे। पुलिस अब तक यहां से छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है।

दरगाह थाना प्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी ने मीडिया को बताया कि दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों खानाबदोश हैं। एक नागरिक 2021 और एक 2019 में यहां आया था और वापस चला गया था। फिर दोबारा वह 2022 में यहां आया था। दोनों भीख मांगते हैं, और छोटे-छोटे काम भी करते हैं।

बांग्लादेश रुपये ट्रांसफर करने को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार नागरिकों की पहचान सैफुल इस्लाम और नूर मोहम्मद के रूप में हुई है। नूर मोहम्मद एक बार अजमेर आकर वापस चला गया था। फिर दोबारा यहां आ गया था। ये सीमा पार करके भारत में दाखिल होते हैं।

बता दें कि पुलिस का दरगाह क्षेत्र में लगातार अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने अवैध रूप से चोरी छिपे बेनापोल बॉर्डर करके भारत में प्रवेश किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Feb 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story