बॉलीवुड: 'लवयापा' प्रमोशन के लिए पुणे पहुंचे जुनैद खान-खुशी कपूर, मिसल पाव का उठाया लुत्फ
मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता जुनैद खान और खुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज के लिए तैयार हैं। सितारे फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में ‘लवयापा’ की जोड़ी पुणे पहुंची, जहां उन्होंने स्ट्रीट फूड मिसल पाव का लुत्फ उठाया।
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लवयापा’ के लिए जुनैद और खुशी पुणे पहुंचे। सितारों ने पुणे के सबसे पसंदीदा व्यंजनों में से एक मिसल पाव का लुत्फ उठाया। जुनैद लेदर की जैकेट और ब्लैक शर्ट के साथ पैंट पहने नजर आए। वहीं, खुशी कपूर ब्लैक एंड व्हाइट चेकर्ड ड्रेस में नजर आईं।
इससे पहले, जुनैद खान और खुशी कपूर अपने प्रमोशनल टूर के तहत मुंबई और लखनऊ पहुंचे थे।
इस बीच, 'लवयापा' के बारे में बता दें कि इसका निर्माण फैंटम स्टूडियो ने एजीएस एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया गया है। जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका परलीकर, कीकू शारदा, देवीशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, यूनुस खान, युक्तम खोसला और कुंज आनंद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
इससे पहले जुनैद खान ने बताया था कि फिल्म में फराह मैम के साथ काम करना यादगार रहा। अभिनेता ने फराह खान के साथ काम करने पर बताया था कि डांसिंग कौशल में आने वाली परेशानियों के बावजूद इसे फराह खान ने कैसे आसान और सहज बनाया। जुनैद ने उनके साथ काम करने को कभी ना भूलने वाला बताया था।
फराह खान ने जुनैद और खुशी कपूर के साथ अपकमिंग ‘लवयापा’ के गाने ‘रहना कोल’ को कोरियोग्राफ किया है।
‘लवयापा’ के बारे में बता दें कि यह एक युवा जोड़े के सफर को दिखाती है, जिनके रिश्ते में तब मुश्किलें आती हैं, जब वे मोबाइल फोन की अदला-बदली करते हैं और एक-दूसरे के बारे में कुछ सच्चाइयों को जान जाते हैं। यह फिल्म तमिल हिट ‘लव टुडे’ की रीमेक है, जिसमें 2022 में प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी ‘लवयापा’ में जुनैद खान के साथ खुशी कपूर, राधिका सरथकुमार, सत्यराज, योगी बाबू, एजाज खान, रवीना रवि, अदनान सिद्दीकी और स्वाति वर्मा भी अहम भूमिका में हैं।
‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Feb 2025 6:46 PM IST