राजनीति: यूपी के समाज कल्याण मंत्री ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

यूपी के समाज कल्याण मंत्री ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने गुरुवार को नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

लखनऊ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने गुरुवार को नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने उद्योग मंत्री से विभागीय मुद्दों के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र कन्नौज में औद्योगिक विकास के लिए कार्य नीतियों के निर्माण और उनके कार्यान्वयन के अलावा विकास की आवश्यकताओं को लेकर अहम चर्चा की।

समाज कल्याण मंत्री ने सामाजिक कल्याण के लिए कन्नौज सहित प्रदेश में रोजगार के अवसरों में वृद्धि कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भी चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री ने समाज कल्याण मंत्री को हर जनोपयोगी कार्यों के समुचित क्रियान्वयन के लिए आश्वस्त किया।

खास बात यह है कि समाज कल्याण विभाग तीर्थराज प्रयाग में जारी महाकुंभ में भी अपनी सेवाएं दे रहा है। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर वृद्धाश्रमों में रहने वाले वरिष्ठ जनों के लिए महाकुंभ क्षेत्र में 100 बेड की क्षमता का एक आश्रम स्थापित किया गया है।

आश्रम में अब तक सिद्धार्थनगर, भदोही, कौशांबी, हरदोई, सीतापुर और लखनऊ से 100 से ज्यादा वरिष्ठ जन महाकुंभ मेले में पहुंचकर संगम में स्नान कर पुण्य लाभ ले चुके हैं।

इस पहल को लेकर मंत्री असीम अरुण ने बताया था कि मेला क्षेत्र में बने आश्रम में वरिष्ठ जनों को निःशुल्क भोजन, रहने की व्यवस्था और आवागमन उपलब्ध कराया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित पंडाल में वरिष्ठ जनों को सुबह योगाभ्यास भी कराया जाता है।

समाज कल्याण विभाग के पंडाल में जनजातीय समुदाय की भी झलक देखने को मिल रही है। पंडाल में देशभर के जनजातीय समुदाय द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मनमोहक उत्पाद अतिथियों को आकर्षित कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jan 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story