राजनीति: सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे सांसद, बजट में कई मुद्दों के समाधान की मांग की
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। 31 जनवरी से संसद के बजट सत्र की शुरुआत होगी। बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में शामिल होने के लिए संसद सदस्यों के आने का सिलसिला जारी है।
आंध्र प्रदेश के युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) से सांसद मिथुन रेड्डी बजट 2025 के पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "हम बजट सत्र में आंध्र प्रदेश के लिए और अधिक की मांग करते हैं। आंध्र प्रदेश के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं, जो रुके हुए हैं और इस बजट में हम उन सभी मुद्दों के समाधान और वादों को पूरा करने की मांग करने जा रहे हैं।"
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को लेकर उन्होंने कहा, "यह एक धार्मिक आयोजन है। इसको लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। लेकिन जो भी हुआ, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।"
सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने तेलुगू देशम पार्टी से सांसद दग्गुमल्ला प्रसाद राव भी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बताया, "मूल रूप से यह सभी दलों के बीच चर्चा होगी। हम जो भी समस्याएं झेल रहे हैं, उन्हें हम सर्वदलीय बैठक में रखेंगे। इन्हीं मुद्दों को आगे सत्र में भी उठाएंगे।"
महाकुंभ में हुए हादसे पर उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा, "वहां की व्यवस्था अच्छी थी, लेकिन दुर्भाग्य से यह हादसा हो गया। भगदड़ की क्या वजह रही, इसकी जांच करनी चाहिए।"
दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, "भाजपा और आप दोनों के पास बराबर अवसर हैं।"
उल्लेखनीय है कि संसद के बजट सत्र से पहले केंद्र ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होगा, शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी और बजट सत्र की शुरुआत करेंगी। वित्त मंत्री शुक्रवार को "आर्थिक सर्वेक्षण" पेश करेंगी। वह शनिवार को आम बजट पेश करेंगी। सोमवार (3 फरवरी) को लोकसभा और राज्यसभा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jan 2025 11:27 AM IST