बॉलीवुड: निमोनिया से ठीक हो काम पर लौटे सुभाष घई, बोटियों ने तोहफे में दिया ‘मैं हूं डायरेक्टर’ टी-शर्ट

निमोनिया से ठीक हो काम पर लौटे सुभाष घई, बोटियों ने तोहफे में दिया ‘मैं हूं डायरेक्टर’ टी-शर्ट
निर्देशक सुभाष घई सेहतमंद हो काम पर लौट आए हैं। पिता के इस फैसले से उनकी दोनों बेटियां बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने पापा को एक शानदार तोहफा भेंट किया। घई ने सोशल मीडिया पर ‘खलनायक’ के अंदाज में प्रशंसकों को जानकारी दी।

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस) । निर्देशक सुभाष घई सेहतमंद हो काम पर लौट आए हैं। पिता के इस फैसले से उनकी दोनों बेटियां बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने पापा को एक शानदार तोहफा भेंट किया। घई ने सोशल मीडिया पर ‘खलनायक’ के अंदाज में प्रशंसकों को जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव सुभाष घई ने अपने पोस्ट के साथ प्रशंसकों को बताया कि बीमारी के बाद काम पर आने के लिए उन्हें बेटियों से “सबसे अच्छा तोहफा मिला।”

घई ने कैप्शन की शुरुआत 1993 में रिलीज हुई अपनी सफल फिल्म ‘खलनायक’ के सुपरहिट अंदाज “जी हां, मैं हूं डायरेक्टर” (जी हां, मैं हूं खलनायक) से की।

उन्होंने लिखा, “जी हां, मैं हूं डायरेक्टर, एक महीने तक निमोनिया की बीमारी से जूझने के बाद काम पर वापस लौटने के बाद मेरी दोनों बेटियों मेघना और मुस्कान से मुझे सबसे अच्छा तोहफा मिला।“

घई ने बताया कि उनकी बेटियां उन्हें हमेशा काम करते देखना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने दोनों का आभार भी जताया। उन्होंने आगे लिखा, “वे हमेशा मुझे स्क्रिप्ट पर कड़ी मेहनत करते देखना पसंद करती हैं और चाहती हैं कि मैं अब बेहतरीन फिल्में बनाऊं और मैं हमेशा उनकी प्रेरणा के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं। धन्यवाद बच्चों, मैं इसी के लिए काम करता हूं।“

वहीं, शेयर की गई तस्वीर में सुभाष घई एक काले रंग की टी-शर्ट पहने नजर आए, जिस पर "जिंदगी एक फिल्म है और मैं डायरेक्टर हूं" लिखा है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव घई ने इससे पहले महाकुंभ पर बनी डॉक्यूमेंट्री को हाल ही में जारी करते हुए बताया था कि डॉक्यूमेंट्री 'कुंभ: द पावर बैंक' साइंस और माइथोलॉजी को एक साथ लाती है।

कुंभ पर बनी सुभाष घई की डॉक्यूमेंट्री हिंदू धर्म में आध्यात्मिकता को लेकर गहरी खोज करती है। डॉक्यूमेंट्री विज्ञान के साथ प्राचीन परंपरा के महत्व पर प्रकाश डालती है। सद्गुरु का ज्ञान और सुभाष घई की सिनेमाई प्रतिभा के साथ यह डॉक्यूमेंट्री दर्शकों को दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक सफर पर ले जाती है। घई ने महाकुंभ को आस्तिक और नास्तिक दोनों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उनकी डॉक्यूमेंट्री पौराणिक कथाओं के प्राचीन ज्ञान को विज्ञान के तर्क से जोड़ती है।

बता दें, सुभाष घई कुछ दिन पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। हेल्थ अपडेट देते हुए उन्होंने एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "अब सब ठीक है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jan 2025 10:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story