महाकुंभ 2025: महाकुंभ हादसे में गोंडा से आए एक श्रद्धालु की मौत, पत्नी संग पहुंचे थे प्रयागराज

महाकुंभ हादसे में गोंडा से आए एक श्रद्धालु की मौत, पत्नी संग पहुंचे थे प्रयागराज
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित भव्य महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में गोंडा से आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु की पहचान ननकन कौरी के तौर पर हुई है। मृतक ननकन कौरी अपनी पत्नी समेत 12 लोगों के साथ प्रयागराज में अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे थे।

गोंडा, 30 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित भव्य महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में गोंडा से आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु की पहचान ननकन कौरी के तौर पर हुई है। मृतक ननकन कौरी अपनी पत्नी समेत 12 लोगों के साथ प्रयागराज में अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे थे।

मृतक के भतीजे ने बताया कि कुंभ के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में हम लोगों का साथ छूट गया। हालांकि, जब स्थिति शांत हुई तो हम उन्हें खोजने लगे। हमें जानकारी मिली कि वह घायल हो गए हैं और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था।

महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 25 लोगों की पहचान हुई है। इसमें गोंडा के ननकन भी शामिल है। प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। शव को गोंडा भेजा जा रहा है।

वहीं, बलिया से आई एक बुजुर्ग श्रद्धालु ने बताया कि भगदड़ इतनी भयंकर थी कि हम सभी अलग हो गए। लोग पवित्र स्नान के लिए जा रहे थे और सभी एक ही स्थान से गुजर रहे थे, जिसके कारण टक्कर हो गई। इसमें प्रशासन की गलती है कि नहीं मालूम नहीं। उन्होंने कहा कि जिनके साथ वह बलिया से कुंभ नहाने के लिए आई थी वह बिछड़ गए हैं और पूरी रात उन्होंने सड़क पर गुजारी है। अब बलिया लौटेंगे।

महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहायता राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा , "हम राज्य सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हैं। न्यायिक आयोग इस मामले की जांच करेगा। पूरे मामले की जांच कर आयोग समय सीमा के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। मुख्य सचिव और डीजीपी प्रयागराज जाएंगे और आगे होने वाले स्नान के साथ सभी मुद्दों को देखेंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jan 2025 9:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story