राजनीति: रोशनी से जगमगाई कुतुब मीनार, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 'इल्यूमिनेटिंग डेमोक्रेसी' का किया गया आयोजन

रोशनी से जगमगाई कुतुब मीनार, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इल्यूमिनेटिंग डेमोक्रेसी का किया गया आयोजन
दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर कुतुब मीनार पर बुधवार को लोकतंत्र का उत्सव 'इल्यूमिनेटिंग डेमोक्रेसी' का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रति लोगों में वोटिंग के लिए जागरूकता फैलाना और चुनाव में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना था।

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर कुतुब मीनार पर बुधवार को लोकतंत्र का उत्सव 'इल्यूमिनेटिंग डेमोक्रेसी' का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रति लोगों में वोटिंग के लिए जागरूकता फैलाना और चुनाव में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना था।

इस कार्यक्रम के तहत कुतुब मीनार पर लेजर लाइट शो के माध्यम से दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख को प्रदर्शित किया गया और मतदाताओं से वोटिंग की अपील की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एलिस वाज (आईएएस), मुख्य निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जिला दक्षिण के युवा प्रतीक सतेंद्र और थर्ड जेंडर दीपिका भी मौजूद थीं।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारत की विविधता को दर्शाया, जिसमें विभिन्न नृत्य रूपों और संगीत का प्रदर्शन किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने '5 फरवरी 2025 को वोट जरूर डालें' की शपथ ली और दिल्ली विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में 'नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड' पहल के तहत दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान जागरूकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी मेकला चैतन्य और जिला दक्षिण के रिटर्निंग अधिकारी की देखरेख में हुआ।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का आगाज हो चुका है और 5 फरवरी को मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में आज ऐतिहासिक धरोहर कुतुब मीनार पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लेजर शो के माध्यम से मतदान की तारीख को प्रदर्शित किया गया, ताकि मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी मेकला चैतन्य ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि आज 'इल्यूमिनेटिंग डेमोक्रेसी' का आयोजन कुतुब मीनार के सामने किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली के लोगों को यह संदेश पहुंचाना था कि 5 फरवरी को मतदान का दिन है, वोट जरूर करें। पोलिंग स्टेशन पर आपका अनुभव बहुत स्मूथ बनाने के लिए हम कई प्रयास और कोशिशें कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य नागरिकों, खासकर युवाओं को मतदान के महत्व और इसके प्रभाव को समझाने के लिए प्रेरित करना है। ये स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वालों, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर समुदाय को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित किया गया। हम 5 फरवरी तक इस अभियान को जारी रखेंगे, ताकि सभी नागरिक अपने वोट का अधिकार सही समय पर इस्तेमाल कर सकें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2025 11:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story