राजनीति: राहुल गांधी ने दिल्ली में वाल्मीकि कॉलोनी के लोगों से की मुलाकात, महिलाएं बोलीं - 'उन्होंने सुनीं हमारी समस्याएं'
![राहुल गांधी ने दिल्ली में वाल्मीकि कॉलोनी के लोगों से की मुलाकात, महिलाएं बोलीं - उन्होंने सुनीं हमारी समस्याएं राहुल गांधी ने दिल्ली में वाल्मीकि कॉलोनी के लोगों से की मुलाकात, महिलाएं बोलीं - उन्होंने सुनीं हमारी समस्याएं](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202501283312126.jpg)
नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। इसी बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और राहुल गांधी ने मंगलवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने वाल्मीकि कॉलोनी के लोगों से बातचीत भी की।
वाल्मीकि कॉलोनी निवासी की सुनीता ने कांग्रेस सांसद के साथ हुई मुलाकात के बारे में आईएएनएस को बताया, "आज राहुल गांधी से मुलाकात हुई और उनको बताया कि हमें खुद का मकान मिलना चाहिए। साथ ही बच्चों के लिए नौकरी की व्यवस्था होनी चाहिए। हमारे जितने काम रुके हुए हैं, उन्हें पूरा होना चाहिए। राहुल गांधी की तरफ से हमें इन सभी मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया गया है।"
स्थानीय निवासी सुमन ने कहा, "हमने राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात के दौरान उन्हें मकान, नौकरी समेत कई समस्याओं के बारे में बताया। राहुल गांधी की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि हमें सभी सुविधाएं मिलेंगी।"
उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को नौकरी मिलनी चाहिए, क्योंकि पढ़ाई करने के बाद वे बेरोजगार हैं। हमारी सबसे बड़ी चिंता उनका बेरोजगार होना है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाल्मीकि कॉलोनी के लोगों के साथ हुई मुलाकात से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं। उन्होंने लिखा, "आज दिल्ली में महर्षि वाल्मीकि मंदिर जाकर दर्शन किया। दर्शन के बाद पास की बस्ती में एनडीएमसी कर्मचारियों से मुलाकात की। भाजपा की केंद्र सरकार और ‘आप’ की दिल्ली सरकार की प्राइवेटाइजेशन और कॉन्ट्रैक्ट जॉब की नीति के कारण हजारों लोग बेरोजगार हैं और हजारों को उचित वेतन नहीं मिल रहा है। हम लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं, प्राइवेटाइजेशन और कॉन्ट्रैक्ट जॉब गरीबों और बहुजनों के हक छीनने के हथियार हैं। हम सबसे पहले इन्हें नियंत्रित करेंगे।"
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Jan 2025 7:10 PM IST