राजनीति: सुरेंद्र भारद्वाज के रोड शो में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह शामिल हुए, जनता को दिया बड़ा संदेश

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। बिजवासन विधानसभा से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुरेंद्र भारद्वाज अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार में जुटे हैं।
पंजाब के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह मंगलवार को सुरेंद्र भारद्वाज के रोड शो में शामिल हुए। हरभजन सिंह रोड शो के दौरान बिजवासन विधानसभा में क्रिकेट के ग्राउंड पर भी पहुंचे, जहां टूर्नामेंट चल रहा था। यहां पर उन्होंने खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ भी दिया।
रोड शो के खत्म होने के बाद सुरेंद्र भारद्वाज ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह के रोड शो में शामिल होने से सभी उत्साहित हैं। हिंदुस्तान की धड़कन, हिंदुस्तान की शान, हिंदुस्तान की जान हरभजन सिंह बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में आए। उनके आने से हर एक बच्चा, हर एक मेरी बहन और एक-एक मेरी मां उत्साहित थी कि हिंदुस्तान के स्टार आए हैं, जो वर्ल्ड कप के विजेता हैं। हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ाए थे।
सुरेंद्र भारद्वाज ने आगे कहा कि हरभजन सिंह बिजवासन विधानसभा को संदेश देकर गए हैं कि आपको दिल्ली में ईमानदार सरकार चुननी है। आम आदमी पार्टी की सरकार चुननी है। अरविंद केजरीवाल को चुनना है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि पांच फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर सुरेंद्र भारद्वाज को विजयी बनाना है।
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Jan 2025 6:38 PM IST