राजनीति: प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं हर किसी के लिए, ओवैसी की कार्यशैली से हर कोई वाकिफ संतोष सिंह
कैमूर, 22 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से उत्तराखंड के यूसीसी पर दिए बयान पर तीखा पलटवार किया है। मंत्री संतोष सिंह ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ओवैसी की कार्यशैली को देश और दुनिया जानती है।
ओवैसी ने हाल ही में कहा था कि यूसीसी सिर्फ मुसलमानों को परेशान करने के लिए लाया जा रहा है। वहीं, यूपी को लेकर उन्होंने कहा था कि वहां कानून का राज नहीं बल्कि बंदूक का शासन है। दरअसल, मंगलवार को उत्तराखंड यूसीसी पर सवाल किए जाने पर ओवैसी ने कहा था कि यूसीसी सिर्फ मुसलमानों को उनके मजहबी तरीके से शादी, तलाक और जायदाद का बंटवारा करने से रोकने लाया जा रहा है।
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संतोष सिंह ने कहा कि ओवैसी की कार्यशैली को देश और दुनिया जानती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो योजनाएं हैं, चाहे वह तीन तलाक हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, या अन्य कोई योजना हो, उन सभी का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने कभी जाति देखकर योजनाओं को लागू किया है?
संतोष सिंह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और इस मॉडल को अब पूरा देश अपना रहा है। जिस तरह से मुलायम सिंह यादव और सपा सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति थी, लोग खुद कहते हैं कि जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, तो अब रात में भी लोग बिना डर के घूम सकते हैं। कोई रंगदारी नहीं है, कोई गुंडागर्दी नहीं है। योगी जी ने प्रदेश को इस बुराई से मुक्त किया है।
उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस मुद्दे पर बयान दे रहे हैं, लेकिन जब चुनाव होंगे, तब सच्चाई सामने आ जाएगी और लोग उनके रुख को समझ जाएंगे।
--आईएएनस
पीएसके/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Jan 2025 4:37 PM IST