राजनीति: अशोक चौधरी का तेजस्वी पर तंज- मामा और शाला टैक्स वसूलने वाले लोग आज दूसरे पर आरोप लगा रहे
पटना, 11 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रदेश को रिटायर्ड अधिकारी चलाने वाले बयान पर बिहार सरकार के मंत्री एवं दिग्गज जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मामा टैक्स और शाला टैक्स वसूलने वाले लोग आज दूसरे पर आरोप लगा रहे।
बिहार को नीतीश कुमार नहीं, बल्कि रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इस बयान को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने गलत ठहराया। उन्होंने कहा, जब तेजस्वी उपमुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने जो पदाधिकारी, अधिकारी और निजी सचिव रखे, तो क्या वो सरकार थे? हर व्यक्ति अपने साथ विश्वासी आदमी को रखता है। जिन लोगों को नीतीश कुमार ने रखा है, वो प्रदेश के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे हुए हैं। उनके साथ पूरी टीम है।
उन्होंने आगे कहा, हमारे यहां जो पदाधिकारी हैं, वो मुख्यमंत्री को ताकत दे रहे हैं और बिहार को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं, उनको हतोत्साहित करने के लिए इस तरह की बात कही जाती है। पूरी दुनिया में भारत सबसे तेज विकास दर से आगे बढ़ रहा है, वहीं हिंदुस्तान में बिहार तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसमें जो लोग साथ में हैं, उस टीम की भी भूमिका है। उनके अनुभव का लाभ मिल रहा है।
अशोक चौधरी ने कहा, विपक्ष परेशान इसलिए हैं, क्योंकि नीतीश कुमार जिलों का दौरा कर रहे हैं और जनता की मांग, चाहे वो सड़क, पुल और भवन की बात है, उन मांगों को शुक्रवार को कैबिनेट ने 250 करोड़ के बजट में अप्रूव कर दिया। विपक्ष को इस बात का डर है कि अधिकारी इतनी जल्दी प्रोजेक्ट को कैबिनेट से अप्रूव कैसे करा रहे हैं?
जेडीयू नेता ने तंज कसते हुए कहा, जिन लोगों ने मामा टैक्स और शाला टैक्स से बिहार को त्रस्त रखा और उसके चक्कर में जेल तक गए, वो लोग आज दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jan 2025 8:36 PM IST