राजनीति: चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद केजरीवाल का बयान, 'कार्रवाई नहीं हुई तो लोकतंत्र की हो जाएगी हत्या'
नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के साथ गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई। केजरीवाल का कहना है कि अगर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी। इस मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को समय देने के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद, मुख्य चुनाव आयुक्त से तो मुलाकात नहीं हुई। लेकिन, दोनों चुनाव आयुक्त से मिलकर आम आदमी पार्टी ने अपनी बात रखी है। हमारी कई मांगों और शिकायतों में मुख्य था, नई दिल्ली विधानसभा के अंदर 15 दिसंबर के बाद से 8 जनवरी तक 22 दिन में 5,500 वोट कटने के लिए आवेदन आ गए हैं। कुल वोट 1 लाख हैं और महज 22 दिनों में ही 5.5 प्रतिशत वोट कटने की एप्लीकेशन आई है। जाहिर तौर पर एप्लीकेशन गलत हैं। नीचे के अधिकारियों ने जब जांच की और उन लोगों को बुलाया गया, जिनके नाम से वोट कटने के एप्लीकेशन आए थे, तो उन्होंने मना कर दिया कि उन्होंने कोई एप्लीकेशन दिया है। 89 लोगों ने 5.5 हजार एप्लीकेशन दिए हैं और उनमें से 18 लोगों को बुलाया गया तो उन्होंने मना कर दिया। इसका मतलब बड़े स्तर पर स्कैम चल रहा है, ये फ्रॉड है।
केजरीवाल ने कहा कि दूसरा हमने कहा 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार नए वोट जोड़ने की एप्लीकेशन आई है। छोटी सी असेम्बली है। 1 लाख वोटर हैं, उनमें से नए 13 हजार वोटर कहां से आ गए। यूपी, बिहार और यूपी के आसपास के स्टेट से लाकर फर्जी वोट यहां पर बनवाए जा रहे हैं। अगर किसी भी विधानसभा में 18.50 प्रतिशत वोट इधर से उधर हो जाएगा तो वह चुनाव नहीं है, वह सिर्फ तमाशा है। तीसरी बात हमने चुनाव आयोग के सामने रखी कि प्रवेश वर्मा जी खुलेआम जॉब कैंप लगा रहे हैं, रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं। हेल्थ कैंप में चश्मे बांटे जा रहे हैं। 15 जनवरी को उन्होंने ऐलान किया है कि जॉब फेयर लगाएंगे। चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से डिबार किया जाना चाहिए। उनके घर पर रेड मारी जानी चाहिए, ताकि पता चले कि उसके घर में कितना पैसा है।
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जैसे फिल्मों में होता है कि जब किसी को पुलिस वाला पकड़ लेता है तो वह कहता है कि मेरा बाप कौन है, जानते हो, ऐसे ही प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं और कह रहे हैं कि सब खुलेआम करूंगा। जो नई दिल्ली विधानसभा के चुनाव अधिकारी हैं, उन्होंने पूरी तरह से बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है।
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने चुनाव आयोग से यह मांग की है कि लोकल डीओ और ईआरओ को सस्पेंड किया जाए। हमने बुधवार को 2 बजे दिन में उन्हें एप्लीकेशन दी थी, जबकि, खुलेआम जॉब कैंप चल रहे हैं। लेकिन, उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2025 8:02 PM IST