राजनीति: दिल्ली में 'प्यारी दीदी योजना लागू' करने पर बसवराज बोम्मई बोले, कर्नाटक की तरह वहां की भी अर्थव्यवस्था गिराना चाहती है कांग्रेस

दिल्ली में प्यारी दीदी योजना लागू करने पर बसवराज बोम्मई बोले, कर्नाटक की तरह वहां की भी अर्थव्यवस्था गिराना चाहती है कांग्रेस
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बसवराज बोम्मई ने बुधवार को आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव से पहले वहां पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार द्वारा 'प्यारी दीदी योजना' लागू करने की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी।

बेंगलुरु, 8 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बसवराज बोम्मई ने बुधवार को आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव से पहले वहां पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार द्वारा 'प्यारी दीदी योजना' लागू करने की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी।

बसवराज बोम्मई ने कहा, "कर्नाटक में महिलाओं की हालत बहुत खराब है। वो घूम नहीं सकती हैं। काम नहीं कर सकती हैं। बस कुछ फ्री बस पास और कुछ पैसे दिए गए हैं। लेकिन प्रदेश की अर्थव्यवस्था नीचे चली गई है। हमारी कमाई कम हो गई है। आम लोगों पर भारी बोझ पड़ रहा है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। "

उन्होंने आगे कहा, "दूध, बिजली, पानी और जमीन के दाम बढ़ गए हैं। 40,000 करोड़ से ज्यादा का कर लगाया गया है। इसके कारण पूरी अर्थव्यवस्था नीचे गिर गई है। इससे महिलाओं की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है। अब वे लोग दिल्ली की अर्थव्यवस्था गिराना चाहते हैं। दिल्ली के लोग ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करेंगे।"

बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रदेश में 2023 में सिद्धारमैया को सीएम बनाने से प्रदेश में संकट के लक्षण उत्पन्न हुए थे। यह कोई आसान या सहज मामला नहीं था, उस समय भी इस पर बहुत चर्चा हुई थी। ऐसा लगता है कि एक शर्त के तहत डी.के. शिवकुमार को सीएम पद छोड़ना पड़ा था और वह तारीख नजदीक आ रही है। सीएम खेमा इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, डिप्टी सीएम पूरी तरह से हाईकमान पर निर्भर हैं। लेकिन यह हमारी चिंता नहीं है, यह उनका आंतरिक मामला है। हमें चिंता है कि इसका असर राज्य के लोगों पर पड़ेगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Jan 2025 11:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story