राजनीति: हम फील्ड में हैं और आप-भाजपा के पसीने छूट रहे हैं संदीप दीक्षित

हम फील्ड में हैं और आप-भाजपा के पसीने छूट रहे हैं संदीप दीक्षित
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने बुधवार को आम आदमी पार्टी और भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान कहा, "हम फील्ड में हैं और भाजपा-आम आदमी पार्टी के पसीने छूटने लगे हैं।"

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने बुधवार को आम आदमी पार्टी और भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान कहा, "हम फील्ड में हैं और भाजपा-आम आदमी पार्टी के पसीने छूटने लगे हैं।"

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। कांग्रेस इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को कह रहे हैं कि उनके साथ मीडिया की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के आवास को देखने चलें और बताएं कहां सोने की टॉयलेट सीट लगी है।

इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि वे कुछ भी कहें, जो व्यक्ति रोज झूठ बोलता है, उस पर कौन भरोसा करेगा। सीएजी की रिपोर्ट में क्या लिखा है। हम लोग सीएजी रिपोर्ट पर भरोसा करेंगे। आम आदमी पार्टी के सांसद से कहना चाहता हूं कि कुछ हद तक फरेब चलता है लेकिन इतना धोखा मत दो, कुछ हद तक धोखा काम करता है, लेकिन इस हद तक नहीं।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने, बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर चलने की बात कही है।

हालांकि, आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के आवास पर चलने की बात भी कही है।

बता दें कि भाजपा-कांग्रेस लगातार शीशमहल को लेकर केजरीवाल पर हमलावर रहे हैं। भाजपा ने कई वीडियो और पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से केजरीवाल पर जनता के पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। भाजपा और कांग्रेस लगातार इस बात को दोहराती रही हैं कि जिस वक्त देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था, उस वक्त केजरीवाल अपने लिए शीशमहल का निर्माण करवा रहे थे। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा और आप शीशमहल का मुद्दा प्रमुखता से उठा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Jan 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story