मानवीय रुचि: मुकेश चंद्राकर की हत्या दुखद, बस्तर में लाल आतंक को खत्म करने के लिए किया काम विजय शर्मा
बीजापुर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि चंद्राकर के साथ जो हुआ, वो भयानक और दर्दनाक है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बीजापुर में हुई मुकेश चंद्राकर की हत्या दुखद है। वह मेरे बहुत ही करीबी रहे हैं। उन्होंने बस्तर में लाल आतंक और नक्सलिज्म के समापन के लिए बहुत काम किया है। मुकेश के हत्या के बाद कांग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का नाम सामने आया।
पुलिस ने इस पर शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक व्यक्ति जो फरार है, उसको पकड़ने के लिए चार टीमें बना दी गई हैं। 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है। कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के अनेक बैंक अकाउंट्स को होल्ड करने के लिए हम आगे बढ़े हैं। उसमें से तीन होल्ड किए जा चुके हैं। हम हर हाल में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे।
विजय शर्मा ने मुकेश चंद्राकर को याद करते हुए कहा कि मुकेश बस्तर जंक्शन से नक्सल गतिविधियों से संबंधित खबरें लाते थे और इस पर वे गहन चर्चा करते थे। मुकेश की रिपोर्टिंग की शैली में विशेष बात यह थी कि वे नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के तरीकों पर बेहतर तरीके से रिपोर्ट करते थे। चंद्राकर के साथ जो हुआ, वो भयानक और दर्दनाक है। इस मामले में कांग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर मुख्य आरोपी है और जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2025 9:24 PM IST