अंतरराष्ट्रीय: डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से की अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध टालने की अपील

डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से की अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध टालने की अपील
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से टिक-टॉक पर प्रतिबंध टालने की अपील की, ताकि वह पद संभालने के बाद बातचीत के समाधान तक पहुंच सकें।

बीजिंग, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से टिक-टॉक पर प्रतिबंध टालने की अपील की, ताकि वह पद संभालने के बाद बातचीत के समाधान तक पहुंच सकें।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दस्तावेज जारी होने के बाद ट्रंप ने टिक-टॉक के सीईओ चो शोत्स से फोन पर बातचीत की। 27 दिसंबर को प्रस्तुत एक कानूनी दस्तावेज़ के अनुसार, ट्रंप इस समय अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करते हैं और उम्मीद है कि उनके पद संभालने के बाद मौजूदा समस्याओं को राजनीतिक तरीकों से हल किया जा सकता है।

दस्तावेज़ में यह भी कहा गया कि ट्रंप बातचीत में कुशल हैं और उनके पास बातचीत के माध्यम से समाधान तक पहुंचने की राजनीतिक इच्छाशक्ति है, जो मंच को बचाते हुए सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को संबोधित करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2024 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story