अपराध: संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी  

संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी  
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने रविवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है।

संभल, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने रविवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है।

ममलूकुर्रहमान बर्क का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ दीपा सराय और खग्गू सराय समेत कई जगहों पर कार्रवाई की जा रही है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, वो ठीक है, लेकिन हम चाहते हैं कि संभल के अलावा जैसे मोहल्ला ठेर है, इसके अलावा भी कई मोहल्ले हैं जहां मुसलमान नहीं रहते वहां पर भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि जब दूसरी जगहों पर जहां मुसलमान नहीं रहते हैं, यदि वहां पर भी कार्रवाई होगी तो समझा जाएगा कि इंसाफ से काम हो रहा है। तभी लगेगा कि इसमें सांप्रदायिक भावना नहीं है। अगर ये कार्रवाई केवल मुस्लिम इलाकों में होगी तो, ये नफरत की भावना से हो रही है।

बता दें कि संभल में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को सड़क किनारे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की गई।

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम वंदना मिश्रा ने खग्गू सराय में नालों पर बने अवैध स्लैब को हटाने के आदेश पालिका को दिए। पालिका ने अपना काम शनिवार को ही शुरू कर दिया था। टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। नालों पर अवैध रूप से बने स्लैब और निर्माण को हटाने के लिए बुलडोजर लाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, जिससे कोई विरोध ना कर सके।

वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना और जनता को यातायात में सुगमता प्रदान करना है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। अभियान के तहत अब तक कई अवैध निर्माण हटाए जा चुके हैं और कार्रवाई जारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Dec 2024 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story