राजनीति: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बीच भारतीय विदेश सचिव की यह यात्रा महत्वपूर्ण कर्नाटक बीजेपी प्रवक्ता एस. प्रकाश

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बीच भारतीय विदेश सचिव की यह यात्रा महत्वपूर्ण  कर्नाटक बीजेपी प्रवक्ता एस. प्रकाश
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा की वजह से भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ा है। इस सबके बीच विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश की यात्रा पर ढाका पहुंचे हैं। इससे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार में कमी आने की आशंका है। इस पर कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता एस. प्रकाश ने विदेश सचिव की इस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण बताया है।

बेंगलुरू, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा की वजह से भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ा है। इस सबके बीच विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश की यात्रा पर ढाका पहुंचे हैं। इससे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार में कमी आने की आशंका है। इस पर कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता एस. प्रकाश ने विदेश सचिव की इस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण बताया है।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "यह बांगलादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद एक बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा है, जहां मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। इस्कॉन प्रमुख अभी भी जेल में हैं और उन्हें वहां की सरकार से कानूनी सहायता भी नहीं मिल रही है। ये कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर हिंदुओं को वहां सरकार से सुरक्षा की आवश्यकता है। मुझे पूरा यकीन है कि वे इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।"

बता दें कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री सोमवार को ढाका पहुंचे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों विशेष तौर पर हिंदू समुदाय और उनके धार्मिक स्थलों को कथित तौर पर निशाना बनाया जा रहा है।

विक्रम मिस्री की यात्रा विदेश कार्यालय परामर्श में भाग लेने के लिए है, जो द्विपक्षीय मुद्दों को संबोधित करने और संवाद को बढ़ावा देने का एक तंत्र है।

इससे पहले सितंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर और बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान हुई बैठक हुई थी।

वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा इंडिया ब्लॉक की अध्यक्षता करने की इच्छा जताए जाने पर उन्होंने कहा, "भारत में इंडी गठबंधन के साथी अब यह समझ गए हैं कि राहुल गांधी उनके लिए एक भार बन गए हैं। वह गठबंधन का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं। इसके कारण वे खुले तौर पर यह कह रहे हैं कि ममता बनर्जी अधिक सक्षम हैं और गठबंधन का अच्छे तरीके से नेतृत्व करेंगी। जो भी गठबंधन का नेतृत्व करेगा, बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता, जब तक पीएम मोदी और हमारा विकास का एजेंडा है। हम किसी भी चुनाव में अपराजित रहेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Dec 2024 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story