राजनीति: इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व का फैसला गठबंधन के सभी लोग एक साथ बैठकर करेंगे सचिन अहीर
मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को लेकर दिए बयान को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता सचिन अहिर ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता सचिन अहिर ने कहा, "देश में समाजवादी पार्टी, इंडिया ब्लॉक के साथ से है, लेकिन प्रदेश में वो अलग हैं। ऐसे में अपने नेता से पूछकर वो पहले अपनी बात को स्पष्ट कर लें कि वो गठबंधन में हैं कि नहीं?"
टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर सचिन अहिर ने कहा, "सोमवार को सत्यपाल ने भी इसपर बयान दिया है। इसको लेकर बहस की शुरुआत हुई है। मुझे लगता है यह जरूरी भी है। अगर ऐसा कुछ होता है, तो उसमें इंडिया ब्लॉक के सभी लोग एक साथ बैठकर फैसला करेंगे।"
किसानों को वक्फ बोर्ड के नोटिस पर शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, "इस विषय पर जब तक पूरी जानकारी नहीं ली जाएगी, तब तक बोलना उचित नहीं होगा। पूरी जानकारी होने के बाद ही इस पर प्रतिक्रिया दी जाएगी।"
दरअसल, महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की 300 एकड़ जमीन को वक्फ बोर्ड ने अपना बताया है। इसको लेकर औरंगाबाद के कोर्ट में याचिका भी डाली गई, जिस पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। वक्फ बोर्ड के इस दावे के बाद तलेगांव के किसानों में डर का माहौल है। उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप करने को कहा है।
वक्फ ट्रिब्यूनल की तरफ से औरंगाबाद की अदालत में याचिका संख्या 17/2024 के तहत तलेगांव के 103 किसानों की जमीन पर दावा किया गया है। किसानों को व्यक्तिगत रूप से नोटिस भी जारी किया गया है। इस नोटिस के बाद गांव के करीब 75 प्रतिशत हिस्से में चिंता का माहौल है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Dec 2024 2:50 PM IST