धर्म: बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं, उपद्रवी तिलक, कंठी और शिखा देखकर कर रहे हमले राधारमण दास

बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं, उपद्रवी तिलक, कंठी और शिखा देखकर कर रहे हमले  राधारमण दास
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालत को लेकर कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता राधारमण दास ने मंगलवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि वहां के हालात ठीक नहीं हैं, असामाजिक तत्व तिलक, कंठी और शिखा देखकर लोगों पर हमले कर रहे हैं।

कोलकाता, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालत को लेकर कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता राधारमण दास ने मंगलवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि वहां के हालात ठीक नहीं हैं, असामाजिक तत्व तिलक, कंठी और शिखा देखकर लोगों पर हमले कर रहे हैं।

बांग्‍लादेश पुल‍िस द्वारा ग‍िरफ्तार च‍िन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर हुए हमले और उनकी हालत को लेकर राधारमण दास ने बताया, पिछले सप्ताह उनके घर पर हमला हुआ था। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वो आईसीयू में भर्ती हैं। वो जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं। चिन्मय कृष्ण दास को मंगलवार को कोर्ट में पेश क‍िया जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि जब उनके वकीलों पर ऐसे हमले होते रहेंगे, तो उनके साथ खड़ा होगा। चिन्मय कृष्ण दास को जेल में जाकर जो दो ब्रह्मचारी दवा और प्रसाद देते थे, उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह देखने को मिल रहा है कि उनके साथ जो भी खड़ा होने की कोशिश कर रहा है, उसको तंग करने का प्रयास किया जा रहा है। जितने भी वकील उनके साथ खड़े थे, पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध भी मामले दर्ज किए गए हैं। यह चिंता और दुख की बात है।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर राधारमण दास ने कहा, बांग्लादेश के बहुत सारे भक्त मुझे फोन करते हैं, इससे पता चलता है कि वहां की स्थिति बहुत खतरनाक है। पिछले सप्ताह तिलक लगाए और कंठी किए दो भक्‍त जा रहे थे। कंठी को देखकर कुछ लोगों ने उनको पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने धमकी दी कि अगर इस्कॉन मंदिर जाओगे और तिलक लगाओगे तो जिंदा नहीं रहने देंगे। वहां, पर वो सुरक्षित नहीं हैं। उनको सलाह दिया गया है कि कंठी माला को लंबा करके पहन लीजिए, तिलक को पानी से कीजिए, जिससे वो दिखे नहीं। शिखा है तो टोपी लगाइए। पैंट-शर्ट पहनकर निकलिए, जिससे आपको चिन्हित नहीं किया जा सके।

चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका के लिए हो रही सुनवाई को लेकर उन्होंने रिहाई की आशा जताई। उन्होंने कहा, एक साधु के लिए जेल में रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनको जेल में अपराधियों से खतरा भी हो सकता है। वहां लोग भी बता रहे हैं कि झंडे को लेकर जो मामला दर्ज किया गया, उसको कोई ठोस आधार नहीं है। ऐसे में कोर्ट को उनको जमानत देकर आजाद करना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2024 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story