राजनीति: ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत मुझे पक्का मकान मिला है लाभार्थी
जबलपुर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। जबलपुर कैंट विधानसभा में वर्षों तक कच्चे मकान में रहकर गुजारा कर रहे कमल चौधरी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिला है। कमल चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसके लिए धन्यवाद किया है।
इस योजना के बारे में कमल चौधरी ने बताया है कि पहले मैं कच्चे मकान में रहता था। इस दौरान मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली थी। मैं अधिक जानकारी के लिए स्थानीय विधायक के पास गया था। विधायक ने हमें योजना के बारे में बताया और भरोसा दिलाया कि इस योजना के तहत पक्का मकान बन जाएगा। इसके बाद स्थानीय पार्षद ने योजना के बारे में विस्तार से बताया और उनकी मदद से मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरकर आवेदन किया। आवेदन करने के बाद इस योजना का लाभ मिला है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी ने बताया है कि पहले हमारा मकान कच्चा था। जिससे कई परेशानियों से गुजरना पड़ता था। बरसात के दिनों में खपड़े टूट जाते थे, घर की छत से पानी टपकता रहता था। गर्मियों और सर्दियों के दिनों में काफी परेशानी होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरा पक्का मकान बना है। इस मकान में, मैं अपने पूरे परिवार के साथ खुशी-खुशी रह रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्थानीय विधायक और पार्षद का धन्यवाद करना चाहता हूं।
मैं खासतौर पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उनकी योजना से सैकड़ों गरीब परिवार जिनके सिर पर छत नहीं थी, उनके लिए पक्का मकान बनवाया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी ने बताया है कि वह जबलपुर कैंट विधानसभा के रांझी नई बस्ती रविदास नगर भगत सिंह वार्ड में रहते हैं। परिवार संग वर्षों तक कच्चे मकान में गुजारा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवास योजना का लाभ मिला है। अब हम परिवार के साथ कच्चे मकान से निकलकर पक्के मकान में आ गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2024 8:40 PM IST