राजनीति: छत्तीसगढ़ के सीएम आईआईटीएफ में पहुंचे, कहा-'महाराष्ट्र-झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी'
नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नई दिल्ली में स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की। इसके बाद वह भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में पहंचे। यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने की बात कही है।
सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव संपन्न हुए। दोनों राज्यों में हम प्रचार के लिए गए थे। दोनों जगहों पर भाजपा और एनडीए की सरकार बन रही है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत हो चुकी है। हम आज अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बने छत्तीसगढ़ पवेलियन में पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से हम सभी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते हैं। मेले में छत्तीसगढ़ के कई शानदार स्टॉल लगे हुए हैं, जहां लोग खरीदारी कर रहे हैं। यहां राज्य के पारंपरिक व्यंजन भी उपलब्ध हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि वे इस मेले में जरूर आएं और प्रदेश की अद्भुत संस्कृति तथा रीति-रिवाजों से रूबरू हों। अगर यदि संभव हो तो एक बार छत्तीसगढ़ की यात्रा जरूर करें। छत्तीसगढ़ एक सुंदर प्रदेश है, जहां की संस्कृति, इतिहास और प्रकृति हर किसी को आकर्षित करती है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि बुधवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास को लेकर बातचीत की। केंद्रीय मंत्री को बिलासपुर में नाइट लैंडिंग की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बिलासपुर एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट लैंडिंग में आ रही परेशानियों को देखते हुए इसे तत्काल शुरू करने के अधिकारियों को आदेश दिए हैं।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है। रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट से बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने पर हरी झंडी मिली है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज हमने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। बस्तर क्षेत्र में बस्तर ओलंपिक चल रहा है। एक लाख 65 हजार महिला-पुरुष उसमें भाग ले रहे हैं। उसके समापन के लिए गृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2024 9:24 PM IST