सुरक्षा: बस्तर को 'नक्सल मुक्त' बनाने के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है अरुण साव  

बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है  अरुण साव  
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में हुए नक्सली मुठभेड़ पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

रायपुर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में हुए नक्सली मुठभेड़ पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

अरुण साव ने आईएएनएस को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और वादे के अनुरूप देश के गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में विष्णुदेव साय की "डबल इंजन" सरकार बहुत ठोस कदम उठा रही है। बस्तर को 'नक्सल मुक्त' बनाने के लिए कार्रवाई लगातार चल रही है।

उन्होंने कहा, "हमारे सुरक्षा बलों के जवान बहुत ही बहादुरी से योजना बनाकर काम कर रहे हैं। जवान सुदूर क्षेत्रों में भी जाकर नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं। एक तरफ सुरक्षा बल के जवान काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बस्तर के नौजवानों की प्रतिभा को निखारने और उनको विकास की धारा से जोड़ने के लिए हमारी सरकार बस्तर ओलंपिक जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। निश्चित रूप से इन सभी प्रयासों का नतीजा आगे आने वाले समय में दिखेगा। इससे बस्तर में शांति होगी और यह आगे विकास की ओर बढ़ेगा।"

बता दें कि बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ भीषण मुठभेड़ में कम से कम पांच माओवादी मारे गए हैं। सुरक्षाकर्मियों को इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।

अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया। सुबह करीब छह बजे सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी शुरू हो गई थी, जिसके बाद करीब पांच घंटे तक भीषण मुठभेड़ चली।

सर्च टीम में शामिल एक जवान ने बताया कि वहां करीब 20 माओवादी मौजूद थे, जिनमें से कम से कम पांच मुठभेड़ के दौरान मारे गए।

उन्होंने कहा, "हम 1,439 कर्मियों की टीम के साथ सर्च ऑपरेशन में तैनात थे। मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे तक चली। इस दौरान कई माओवादी घायल भी हुए। मैं वापस आ गया, लेकिन शेष माओवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2024 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story