राजनीति: रायपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, नागपुर से कोलकाता के लिए भरी थी उड़ान

रायपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, नागपुर से कोलकाता के लिए भरी थी उड़ान
नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई। आपात लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई।

रायपुर, 14 नवंबर (आईएएनएस)। नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई। आपात लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई।

पायलट को विमान के क्रू से जानकारी मिली थी कि विमान में बम है। इसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रायपुर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई। जांच में जब सब कुछ ठीक पाया गया तो विमान को कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया।

रायपुर के सीएसपी लम्बोदर पटेल ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया है कि नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। एक यात्री ने क्रू को कॉल किया था। जिसके बाद जानकारी पायलट से साझा की गई। चूंकि, नजदीक में रायपुर एयरपोर्ट था। इसलिए विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क किया और इंडिगो फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

उन्होंने बताया है कि एयरपोर्ट पुलिस की निगरानी में फ्लाइट की जांच की गई। फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इसके अलावा यात्रियों और उनके सामानों की जांच भी गई। लेकिन, संदिग्ध कुछ भी नहीं मिला है। जांच के बाद इंडिगो फ्लाइट को यहां से कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिस यात्री ने कॉल की थी। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार विमान में करीब 187 यात्री सवार थे। जब बम की घटना की सूचना मिली तो यात्रियों की सांस अटक गई थी।

रायपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच के बाद विमान को रवाना कर दिया गया।

बता दें कि अक्टूबर माह में कोलकाता से बिलासपुर आने वाले फ्लाइट में भी बम की सूचना मिली थी। हालांकि, जांच में यह सिर्फ अफवाह निकली थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2024 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story