बॉलीवुड: अंकिता लोखंडे ने शेयर की पति संग मजाकिया तस्वीर, बोलीं- 'जागो विक्की'
मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन जगत के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में कमाल की एक्टिंग कर घर-घर लोकप्रिय हुईं ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने मजाकिया कैप्शन भी दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अंकिता ने कई खूबसूरत तस्वीरों के साथ रील भी शेयर किया है, जिसमें वह गुलाबी रंग की साड़ी पहने पूजा-आरती करती नजर आ रही हैं। उनके साथ विक्की जैन भी खड़े हैं और वह उनके साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में से एक में अभिनेत्री पति के साथ खड़ी हैं और विक्की की आंखें बंद हैं। इस पर अभिनेत्री ने मजाकिया कैप्शन देते हुए लिखा ‘जागो विक्की।’
अभिनेत्री ने हाल ही में साड़ी में तस्वीरें शेयर कर बताया कि सेल्फ लव सबसे बेहतरीन तरह का प्यार है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर 'पवित्र रिश्ता' की अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "सेल्फ लव सबसे बेहतरीन तरह का प्यार है। मैं जैसी हूं, बिल्कुल वैसी ही हूं और सेल्फ लव मुझ पर अच्छा लगता है।" साथ ही उन्होंने लिखा, "सेल्फ लव स्वार्थ नहीं है, यह महत्वपूर्ण है और सेल्फ लव मुझ पर अच्छा लगता है।"
साड़ी के साथ अंकिता ने मुलायम, कर्ल बालों को स्टाइल किया, जो उन पर काफी फब रहा था। वीडियो के अलावा अंकिता ने खूबसूरत साड़ी में ली गई अपनी कुछ तस्वीरें भी डालीं, तस्वीरों में एक्ट्रेस पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अंकिता को टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर पहचान मिली। शो में उनका नाम ‘अर्चना’ था और उनके साथ लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत थे। छोटे पर्दे के अलावा अंकिता 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (2019), 'बागी 3' (2020), और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं।
अंकिता ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आई थीं। फिल्म में उनकी भूमिका का नाम यमुनाबाई सावरकर था। वह अपने पति विक्की जैन के साथ ‘ला पिला दे शराब’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दीं। अंकिता जल्द ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘आम्रपाली’ में नजर आएंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Nov 2024 9:48 PM IST