राजनीति: 'वन नेशन वन इलेक्शन' विकसित भारत का संकल्प, कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को रखा पिछड़ा सांसद गुलाम अली खटाना

वन नेशन वन इलेक्शन विकसित भारत का संकल्प, कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को रखा पिछड़ा  सांसद गुलाम अली खटाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में 'वन नेशन वन इलेक्शन' की बात कही। जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच रार-तकरार शुरू हो गई।

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में 'वन नेशन वन इलेक्शन' की बात कही। जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच रार-तकरार शुरू हो गई।

जम्मू-कश्मीर के एक गुर्जर मुस्लिम नेता और भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि जो लोग 70 सालों से सत्ता में बने हुए थे, उन्होंने देश को एकजुट नहीं किया और न ही देश के लिए सोचा। इन लोगों ने देश को पीछे रखा। उन्होंने लोगों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, उन्हें जाति के आधार पर विभाजित किया, अल्पसंख्यकों को पिछड़ा रखा और केवल वोट बैंक की राजनीति में लगे रहे। एक राष्ट्र, एक चुनाव विकसित भारत का संकल्प है। 2047 तक हमारा लक्ष्य एक विकसित राष्ट्र बनाने का है।

उन्होंने कहा, पहले 18 प्रकार के टैक्स लगाए जाते थे, लेकिन आज केवल एक ही कर व्यवस्था है। आज बिचौलिये खत्म हो गए हैं। सरकार की हर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। कांग्रेस ने देश को घोटाले में धकेलने का काम किया। यूपीए सरकार के दौरान हमारी अर्थव्यवस्था और जीडीपी निचले स्तर पर पहुंच गई थी। आज हम डिजिटल और टेक्नोलॉजी के साथ तरक्की की ओर जा रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा के मोर्चे पर आज हमारा भारत देश मजबूत है।

उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा मुस्लिम बहुसंख्यकों की जिम्मेदारी है और उसी के अनुरूप उनकी सुरक्षा की जानी चाहिए। हमें इस मामले पर कांग्रेस से सीखने की जरूरत नहीं है।

दरअसल प्रधानमंत्री ने वन नेशन वन इलेक्शन के लिए देश को आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बार-बार आने वाले चुनाव इस देश की प्रगति में रुकावट उत्पन्न करते हैं। आज कोई भी योजनाओं को चुनाव के साथ जोड़ना आसान हो गया है। हर 3 महीने 6 महीने बाद चुनाव होते हैं। हर काम को चुनाव के रंग से रंग दिया गया है, इसलिए देश ने व्यापक चर्चा की है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने विचार रखे हैं। मैं लाल किले से तिरंगे को साक्षी रखते हुए देश के राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं। संविधान को समझने वाले लोगों से आग्रह करता हूं कि भारत की तरक्की के लिए, भारत के संसाधनों का सर्वाधिक उपयोग जन सामान्य के लिए हो सके, इसके लिए वन नेशन वन इलेक्शन के लिए हमें आगे आना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Aug 2024 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story