राजनीति: सचिन पायलट को गहलोत सरकार का कार्यकाल याद करना चाहिए मंत्री हीरालाल नागर

राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को टोंक पहुंचे। टोंक में जिला परिषद सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की।

टोंक, 14 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को टोंक पहुंचे। टोंक में जिला परिषद सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में जिला प्रभारी सचिव और कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, जिला स्तर के अधिकारी, विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सरकार की घोषणाओं पर तेजी से काम करने के लिए दिशानिर्देश दिए।

सचिन पायलट के 'भाजपा सरकार में असमंजस की स्थिति' वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को अपना कार्यकाल याद करना चाहिए। पांच साल उनकी हालत कैसी रही, वह किन हालात में कहां-कहां घिरे रहे हैं, वह अच्छे से जानते हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि पांच साल के दौरान उन्हें क्या-क्या दिन देखने पड़े हैं। बेहतर होगा कि पायलट भाजपा सरकार पर बोलने की बजाए अपनी सरकार पर बोलें।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पायलट के पांच साल के दौरान राजस्थान में क्या हुआ? पिछली सरकार में किसानों को कृषि के लिए बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया था। सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया था। किसानों को कनेक्शन नहीं मिलने के लिए कांग्रेस सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार है।

उन्होंने आगे कहा है कि राजस्थान के किसानों को जल्द से जल्द कृषि के लिए बिजली कनेक्शन देने का काम किया जाएगा। वहीं, आगामी विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने सभी पांच सीट पर जीत दर्ज करने का दावा किया।

टोंक में बदहाल सीवरेज को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि बारिश का पानी चैम्बर्स से बाहर निकल रहा है। इसकी जांच की जाएगी और जहां भी कमियां है, उसे ठीक कराया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 July 2024 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story