राजनीति: आईएएस पूजा खेडकर का मामला बेहद गंभीर राम कदम
मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। महिला आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर ने अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगावाया था। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पर महाराष्ट्र भाजपा के विधायक राम कदम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
महिला आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर की गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के भाजपा सदस्य राम कदम ने कहा कि, ये मामला बहुत ही गंभीर है। आदरणीय मोदी जी की सरकार में स्वंय मंत्री तक अपनी कार पर लाल बत्ती नहीं लगाते। इस प्रकार से एक अफसर को अपने गाड़ी पर लाल बत्ती लगाना कोई अच्छा संदेश नहीं है।
महाराष्ट्र की सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है और पुलिस उनके घर पहुंची है। और भी गंभीर बातें सामने आ रही हैं, इसकी जांच होगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
लेकिन अगर एक आईएएस अफसर गलती करे, तो सभी को उसी नजर से नहीं देखना चाहिए। कई सारे अफसर हैं, जो प्रमाणिकता के साथ देश की सेवा कर रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र ट्रैफिक पुलिस की तरफ से आईएएस पूजा खेडकर को नोटिस भी जारी किया गया है।
बता दें कि पुणे की रहने वाली प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का नाम इस समय काफी चर्चा में है। पूजा खेडकर को अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के आरोपों के बाद पुणे से महाराष्ट्र के वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है। पूजा खेडकर अब वाशिम की कलेक्टर होंगी।
पूजा खेडकर को लेकर कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। उनमें से एक ये जानकारी सामने आई है कि उनके पास अकूत संपत्ति है। पता चला है कि पूजा खेडकर की सालाना कमाई 42 लाख रुपये है। वहीं उनके पास 17 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है। पूजा की संपत्ति, नियुक्ति और पद का गलत इस्तेमाल करने को लेकर इस समय विवाद खड़ा हो गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2024 11:13 PM IST