राजनीति: एलजी को शिक्षकों का तबादला लेना पड़ा वापस शिक्षा मंत्री आतिशी

एलजी को शिक्षकों का तबादला लेना पड़ा वापस  शिक्षा मंत्री आतिशी
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी का कहना है कि आखिरकार एलजी को सरकारी स्कूलों में तैनात पांच हजार शिक्षकों के तबादले का आदेश वापस लेना पड़ा। आतिशी ने इसे दिल्ली वालों की जीत बताते हुए कहा कि मेरे आदेश के खिलाफ जाकर दो जुलाई को एलजी के जरिए इन शिक्षकों का तबादला कर दिया गया था। उस वक्त मैंने दिल्ली वालों से वादा किया था कि केजरीवाल सरकार सरकारी स्कूलों को कोई नुकसान नहीं होने देगी। आज शिक्षकों और बच्चों के पेरेंट्स का संघर्ष सफल हो गया है।

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी का कहना है कि आखिरकार एलजी को सरकारी स्कूलों में तैनात पांच हजार शिक्षकों के तबादले का आदेश वापस लेना पड़ा। आतिशी ने इसे दिल्ली वालों की जीत बताते हुए कहा कि मेरे आदेश के खिलाफ जाकर दो जुलाई को एलजी के जरिए इन शिक्षकों का तबादला कर दिया गया था। उस वक्त मैंने दिल्ली वालों से वादा किया था कि केजरीवाल सरकार सरकारी स्कूलों को कोई नुकसान नहीं होने देगी। आज शिक्षकों और बच्चों के पेरेंट्स का संघर्ष सफल हो गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को पता चल गया है कि अगर वो दिल्ली की शिक्षा क्रांति को खत्म करने की कोशिश करेगी तो दिल्ली की जनता और आम आदमी पार्टी उसका कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि ये वही शिक्षक हैं, जिन्होंने केजरीवाल सरकार के साथ मिलकर सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया और प्राइवेट स्कूलों से अच्छे नतीजे लाकर दिखाए।

दिल्ली सरकार के स्कूलों में तैनात शिक्षकों के तबादले का आदेश वापस लेने पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दो जुलाई को भाजपा ने एलजी साहब के माध्यम से रातों-रात दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 5000 शिक्षकों का तबादला कर दिया। मेरे आदेश के खिलाफ जाकर यह तबादला किया गया। इन 5000 शिक्षकों का तबादला इसलिए किया गया, क्योंकि यह वो शिक्षक हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल की सरकार के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया है।

आतिशी ने कहा कि जिस दिन यह ऑर्डर आया था, मैंने दिल्ली के लोगों, बच्चों के माता-पिता और सभी शिक्षकों से वादा किया था कि सरकार दिल्ली के स्कूलों को कोई नुकसान नहीं होने देगी। मुझे इस बात की खुशी है कि आज भाजपा और एलजी साहब को इन 5000 टीचर्स का तबादलेे का फैसला वापस लेना पड़ा है। ये न सिर्फ दिल्ली के शिक्षकों और छात्रों के मां-बाप की जीत है, यह सभी दिल्ली वालों की जीत है।

उन्होंने कहा, मैं सभी दिल्लीवालों को, शिक्षकों और बच्चों के माता-पिता को बधाई देती हूं कि आपका संघर्ष सफल हुआ। उन्होंने भाजपा से कहा कि वो दिल्लीवालों को परेशान करने, उनका जीवन खराब करने और दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बिगाड़ने का षडयंत्र बंद करे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2024 4:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story