राजनीति: ईवीएम पर संशय बरकरार, चुनाव आयोग को देना चाहिए पुख्ता जवाब आलोक शर्मा
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। ईवीएम और चुनाव आयोग पर लग रहे आरोपों को लेकर आईएएनएस ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा से खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर ईवीएम और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ईवीएम को ब्लैक बॉक्स बताया था, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि ईवीएम तो छोड़िए 1970 से 1980 के दशक में जिस सैटेलाइट्स को चांद पर भेजे थे, क्या उनको हम यहां बैठकर कंट्रोल नहीं करते हैं। खबरों के माध्यम से पता चल रहा है कि ईवीएम को केवल हैक करने और हेरफेर करने तक की बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि बाजार में इस बात की भी चर्चा चल रही है कि ईवीएम में कितने वोट पड़े और कितने निकले, तमाम जगहों पर इसमें अंतर आ रहा है। इसके पीछे की वजह क्या है, इस संबंध में चुनाव आयोग कोई सही जवाब नहीं दे पा रहा है। हम चाहते हैं कि इस मामले में पारदर्शिता आए और इसके जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है।
ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है, कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग की ओर से खारिज किए जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब बेबुनियाद है। अगर कहीं पर डीएम और चुनाव आयोग मिल जाते हैं और ईवीएम बदल देते हैंं, तो फिर जो मर्जी कर लीजिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को संशय का पुख्ता जवाब देना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jun 2024 8:30 PM IST