राष्ट्रीय: गाजियाबाद बिजली घर में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू

गाजियाबाद  बिजली घर में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार-बुधवार की रात एक बिजली घर में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां रवाना हुईं। आग बहुत तेजी से बिजली घर की मशीनरी तक पहुंच रही थी, लेकिन दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत से उसे रोककर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

गाजियाबाद, 22 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार-बुधवार की रात एक बिजली घर में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां रवाना हुईं। आग बहुत तेजी से बिजली घर की मशीनरी तक पहुंच रही थी, लेकिन दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत से उसे रोककर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, ग़ाज़ियाबाद के फायर स्टेशन वैशाली में बीती रात 12 बजकर 12 मिनट पर थाना लिंक रोड के पास महाराजपुर बिजली घर में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर स्टेशन वैशाली से दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। वहां पहुंचकर फायर कर्मचारियों ने देखा कि बिजली घर के परिसर में जंगल और झाड़ियो में आग काफी तेज और बहुत बड़े इलाके में फैल रही थी। फायर स्टेशन वैशाली से दो और, तथा फायर स्टेशन साहिबाबाद से एक दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया।

दमकल कर्मचारियों ने आग को चारों ओर से घेरते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर उसे पूरी तरह बुझा दिया। फायर यूनिट ने आग को बिजली घर में स्थित मशीनरी आदि तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया और आस-पास के इलाके को सुरक्षित बचा लिया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2024 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story