लोकसभा चुनाव 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक रामनिवास रावत ने थामा भाजपा का दामन

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक रामनिवास रावत ने थामा भाजपा का दामन
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को ग्वालियर-चंबल इलाके में बड़ा झटका लगा है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। रावत कांग्रेस में ओबीसी का बड़ा चेहरा रहे हैं।

श्योपुर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को ग्वालियर-चंबल इलाके में बड़ा झटका लगा है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। रावत कांग्रेस में ओबीसी का बड़ा चेहरा रहे हैं।

मुरैना संसदीय क्षेत्र के श्योपुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के प्रदेश संयोजक नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक रावत और मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर रामनिवास रावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां जो कहा जाता है, वह पूरा नहीं होता।

उन्होंने कांग्रेस में रहकर विधानसभा में भाजपा की सरकार को घेरने का पूरा काम किया। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति-नीति से प्रभावित होकर ही भाजपा में शामिल हुए हैं। राम मंदिर के निमंत्रण को कांग्रेस पार्टी की ओर से ठुकराए जाने को लेकर भी उन्होंने बड़ा हमला बोला।

राजनीतिक तौर पर रामनिवास रावत के दल-बदल को काफी अहम माना जा रहा है। रावत ओबीसी का बड़ा चेहरा हैं और उनका मुरैना के साथ आसपास की लोकसभा सीटों पर भी अच्छा प्रभाव माना जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2024 10:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story