लोकसभा चुनाव 2024: टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने कहा, हम जानते हैं ईंट से ईंट बजाना
फरीदाबाद, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस से टिकट न मिलने पर करण सिंह दलाल नाराज हैं। वह उम्मीद जता रहे थे कि पुराना नेता होने की वजह से कांग्रेस उन्हें उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को एक महापंचायत का आयोजन किया।
करण सिंह दलाल ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कमेटी से मिलकर अपनी बात रखेंगे। फिर भी बात नहीं बनी तो हम जानते हैं कि ईंट से ईंट कैसे बजाना है।
उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक जीवन बहुत छोटा होता है, लुटेरे अधिकारियों से दुश्मनी लेनी पड़ती है, गरीब दलित लोगों की आवाज बनना पड़ता है। लोगों की लड़ाई लड़ने की सौगंध खानी पड़ती है। कोई भी राजनीति में आ सकता है, राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई है।
उन्होंने आगे कहा कि बीते 10 साल में किसने किसानों की लड़ाई लड़ी? जब भी किसी के लिए लड़ाई लड़ने की बात आई तो हमने सभी के हक की लड़ाई लड़ी। जो टिकट नहीं मांग रहे थे, कांग्रेस ने उन्हें टिकट दे दिया। जो लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे थे, उन्हें कांग्रेस ने नकारने का काम किया है। हमारी शराफत और इंसानियत का फायदा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि आज 36 बिरादरी इस महापंचायत में है। पंच इस मुद्दे पर फैसला करेगा।
वहीं इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पृथला से पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा और हथीन से पूर्व विधायक कहर सिंह रावत ने भी करण सिंह दलाल की महापंचायत में खुले शब्दों में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि हम दलाल साहब के साथ हैं। आगे जो भी स्थिति होगी, उसमें हम दलाल के साथ हर तरह से साथ रहेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2024 3:06 PM IST