लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने कांग्रेस मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, ओबीसी का हक छीनकर मुस्लिम समुदाय को देने का लगाया आरोप
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी ओबीसी मोर्चा ने ओबीसी का हक छीनकर मुस्लिम समुदाय को देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती-पोस्टर लेकर मान सिंह रोड से कांग्रेस मुख्यालय तक पैदल मार्च किया, जहां उन्होंने पुलिस के बेरिकेड्स को भी तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर भी अपनी नाराजगी जताई।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि जिस देश में बहुसंख्यकों की आबादी 80 फीसदी से ज्यादा हो, उनको अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए सड़क पर आना पड़ेगा। इस देश में जब-जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है तब-तब देश को बांटने का काम किया है। ओबीसी, एससी और एसटी समाज को संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को अगर कांग्रेस पार्टी छीनने का काम करेगी तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज देश को तोड़ने के लिए विदेशी ताकतें भी निगाह लगाकर बैठी है, इसलिए, वे इस बार के चुनाव में घर-घर जाकर हर दरवाजे को खटखटाकर लोगों से मोदी सरकार की नीतियों और कामों का जिक्र करेंगे।
वहीं, सुनील यादव ने कहा कि जब तक राहुल गांधी लोगों के सामने आकर माफी नहीं मांगेंगे तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा क्योंकि कांग्रेस एक साजिश के तहत हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2024 7:25 PM IST