लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस के घोषणा पत्र में विदेशी तस्वीर पर अमित मालवीय ने ली चुटकी, पूछा- भारत के लिए ही तैयार हुआ है ना?
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस घोषणा पत्र को कांग्रेस ने 'न्याय पत्र' नाम दिया है। अब कांग्रेस के द्वारा जारी इस घोषणा पत्र को लेकर भाजपा की तरफ से भी प्रतिक्रिया आने लगी है। भाजपा ने इस 'न्याय पत्र' को भ्रम और झूठ का पुलिंदा बताया है।
बता दें कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर इस वजह से भी हल्ला बोला जा रहा है क्योंकि इसमें कई वादों के साथ दुनिया के अन्य देशों की तस्वीरें भारत की बताकर लगाई गई है। ऐसे में भाजपा कांग्रेस के ऊपर हमलावर हो गई है।
इसको लेकर भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने न्याय पत्र की तस्वीर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, "ऐसा लगता है कि कांग्रेस भूल गई कि वह भारत के लिए घोषणा पत्र तैयार कर रही है और वह राहुल गांधी के लिए छुट्टियों का कार्यक्रम नहीं बना रही है। पर्यावरण की सफाई वाले पेज पर थाईलैंड की तस्वीर का उपयोग करने से और क्या पता चलता है? इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए, अगर चुनाव के तुरंत बाद राहुल गांधी एक बार फिर छुट्टी मनाने के लिए थाईलैंड चले जाएं।"
इससे पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी निशाना साधा और इसे भ्रम और झूठ का पुलिंदा बताया। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चार पीढ़ियों तक और देश में लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस अब दावा कर रही है कि वो चमत्कार कर देगी।
इसके साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में विदेश की फोटो होने की बात पर उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वाटर मैनेजमेंट पर जो फोटो दी गई है, वो न्यूयॉर्क की बफेलो नदी की है। इसके साथ ही पर्यावरण की सफाई वाले पेज पर जो फोटो है, वो थाईलैंड की है। उन्होंने कहा कि ऐसे में हकीकत और झूठ का अंतर बिल्कुल साफ है। कांग्रेस तो अब घोषणा पत्र में भी विदेश की ही फोटो लगा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 April 2024 11:03 AM GMT