राष्ट्रीय: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, योगी ने किया स्वागत

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, योगी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने की। योगी ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी का जगह-जगह स्वागत हुआ।

वाराणसी, 22 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने की। योगी ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी का जगह-जगह स्वागत हुआ।

प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस की ओर बढ़ रहे हैं। ढोल-नगाड़ों के साथ लोग उनके स्वागत में नाच रहे हैं। मोदी दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी काशी में 36 प्रोजेक्टों का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे। साथ ही संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

काशी से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री अपने वाराणसी दौरे में स्वास्थ्य शिक्षा, परिवहन, जलमार्ग, खेल, धर्म,अध्यात्म आदि क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं और रोजगार परक प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Feb 2024 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story