लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और सूची, बिहार और पंजाब के उम्मीदवार घोषित
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने इस लिस्ट में बिहार और पंजाब की सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।
पार्टी ने पंजाब की होशियारपुर से यामिनी गोमर और फरीदकोट सीट से अमरजीत कौर को चुनाव मैदान में उतारा है।
इसके अलावा कांग्रेस ने बिहार की पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी को टिकट दिया है। वहीं, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर (एससी) से सन्नी हाजरी और सासाराम (एससी) से मनोज कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी पंजाब में 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 April 2024 9:32 PM IST