व्यापार: निफ्टी ने संवत 2080 में दिया 25 प्रतिशत का रिटर्न, डीआईआई ने किया 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की ओर से भारतीय शेयर बाजार में संवत 2080 के दौरान अब तक 4.60 लाख करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं। हर साल नया संवत दीपावली के दिन से शुरू होता है।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की ओर से 90,956 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
संवत 2080 में भारतीय इंडेक्सों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। इस दौरान सेंसेक्स ने करीब 23 प्रतिशत और निफ्टी ने लगभग 25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 36 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने लगभग 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
जानकारों का कहना है कि डीआईआई द्वारा बड़ी मात्रा में निवेश की वजह कोरोना के बाद सेविंग्स के तरीके में बदलाव आना है। वहीं, टेक्नोलॉजी के आने से म्यूचुअल फंड और स्टॉक में निवेश करना आसान हो गया है। इसके कारण बाजार में घरेलू निवेशकों का निवेश बढ़ा है।
संवत 2080 भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी शानदार रहा है। इस दौरान निफ्टी ने 26,000 का आंकड़ा पार किया और सितंबर 2024 में 26,277 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया।
डेटा के मुताबिक, इससे पहले संवत 2077 में शेयर बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स ने क्रमश: 40 प्रतिशत और 37.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया था।
डेटा के मुताबिक इस अवधि में डीआईआई की ओर से 3.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।
जानकारों का कहना है कि संवत 2080 की तरह ही इस दीपावली से शुरू होने वाले नए संवत 2081 में भी यही स्थिति रह सकती है।
संवत 2080 में निफ्टी 500 इंडेक्स में करीब 48 कंपनियों के शेयर ने दोगुने से अधिक का रिटर्न दिया है। इसमें ट्रेंट, जोमैटो, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, पीबी फिनटेक, जीई टी एंड डी इंडिया, आईनॉक्स विंड, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया और हिताची एनर्जी इंडिया शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2024 2:01 PM GMT