राजनीति: देवेंद्र फडणवीस के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- 'लिख कर ले लो, जाति जनगणना हो कर रहेगी'
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की 'लाल किताब' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने 'लाल किताब' को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था, इसके बाद अब कांग्रेस नेता ने पलटवार किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार बाबासाहेब के संविधान को दिखाना और जाति जनगणना के लिए आवाज उठाना नक्सली विचार है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "महाराष्ट्र के भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार बाबासाहेब के संविधान को दिखाना और जाति जनगणना के लिए आवाज उठाना नक्सली विचार है। भाजपा की ये सोच संविधान निर्माता महाराष्ट्र के सपूत डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान है।"
राहुल गांधी ने आगे कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की जनता ने संविधान की लड़ाई लड़ी और महाविकास आघाड़ी को बड़ी जीत दिलाई। भाजपा द्वारा बाबासाहेब का अपमान महाराष्ट्र की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, वो कांग्रेस और महाविकास आघाड़ी के साथ मिल कर हमारे संविधान पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देकर उसकी रक्षा करेगी। भाजपा की ऐसी तमाम शर्मनाक कोशिशें नाकाम होंगी, लिख कर ले लो, जाति जनगणना हो कर रहेगी।"
बता दें कि फडणवीस ने बुधवार को सवाल किया था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भारत के संविधान की लाल प्रति दिखाकर क्या मैसेज देना चाहते हैं। भाजपा नेता ने राहुल पर अराजकता करने वाले दलों का गठबंधन बनाने का भी आरोप लगाया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2024 9:27 PM IST