समाज: फरीदाबाद बैंक की नौकरी छोड़कर 50 लाख की ऑडी से दूध बेच रहा युवक, बोला- यह मेरा जुनून

फरीदाबाद बैंक की नौकरी छोड़कर 50 लाख की ऑडी से दूध बेच रहा युवक, बोला- यह मेरा जुनून
हरियाणा के फरीदाबाद में 33 वर्षीय अमित भडाना अपनी 50 लाख रुपये की ऑडी कार से दूध की सप्लाई कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। मोहताबाद गांव के रहने वाले अमित रोजाना 120 लीटर दूध फरीदाबाद की कॉलोनियों में पहुंचाते हैं। इसके लिए वे करीब 60 किलोमीटर गाड़ी चलाते हैं और 400 रुपये का पेट्रोल खर्च करते हैं। अमित अपनी कमाई का खुलासा नहीं करते, लेकिन कहते हैं कि महंगी गाड़ियां चलाना उनका जुनून है। इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने बैंक की नौकरी तक छोड़ दी और पिता के दूध के कारोबार में कदम रखा।

फरीदाबाद, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के फरीदाबाद में 33 वर्षीय अमित भडाना अपनी 50 लाख रुपये की ऑडी कार से दूध की सप्लाई कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। मोहताबाद गांव के रहने वाले अमित रोजाना 120 लीटर दूध फरीदाबाद की कॉलोनियों में पहुंचाते हैं। इसके लिए वे करीब 60 किलोमीटर गाड़ी चलाते हैं और 400 रुपये का पेट्रोल खर्च करते हैं। अमित अपनी कमाई का खुलासा नहीं करते, लेकिन कहते हैं कि महंगी गाड़ियां चलाना उनका जुनून है। इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने बैंक की नौकरी तक छोड़ दी और पिता के दूध के कारोबार में कदम रखा।

डेयरी कारोबारी अमित ने हाल ही में ऑडी ए 3 कैब्रियोलेट खरीदी है। इससे पहले वे 8 लाख रुपये की हार्ले डेविडसन बाइक से दूध की सप्लाई करते थे। अमित बताते हैं, " गर्मी बढ़ गई है। बाइक से दूध ले जाना मुश्किल था, इसलिए मैंने यह कार खरीदी।"

उन्होंने बीकॉम तक पढ़ाई की और सात साल तक एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद पर काम किया। कोरोना काल में उन्होंने बैंक जाना बंद कर दिया और अपने भाई के साथ दूध की सप्लाई में मदद शुरू की।

परिवार के इस कारोबार में हाथ बंटा कर अमित खुश हैं, आगे कहते हैं, "मुझे इस काम में मजा आने लगा। 2021 में मैंने नौकरी छोड़कर भाई के साथ दूध का कारोबार पूरी तरह संभाल लिया।" अब वे अकेले 120 लीटर दूध की सप्लाई करते हैं। उनके गोशाला में 32 गायें और 6 भैंसें हैं।

पूरा भडाना परिवार दूध के कारोबार को बढ़ा रहा है। अमित के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और गांव में खेतीबाड़ी संभालते हैं। उनकी मां विजनवती गृहिणी हैं। दो भाई हैं- ललित दूध की सप्लाई करता है, जबकि राज सिंह इवेंट मैनेजर है।

अमित की दो बेटियां हैं। पिता ने अपने बेटे के शौक के बारे में बताया। कहा, "अमित बचपन से गाड़ियों और बाइक का शौकीन रहा है। उसने अपनी कमाई से यह कार खरीदी। वह मेहनत करता है और अपने शौक भी पूरे करता है।"

दूध का कारोबार न केवल अमित की आजीविका है, बल्कि उन्हें अपने शौक को जीने का मौका भी देता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 April 2025 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story