पर्यावरण: नागपुर में गर्मी से इंसान और जानवर परेशान, चिड़ियाघर में बाघ-तेंदुओं के लिए कूलर और ग्रीन नेट की व्यवस्था

नागपुर, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में इन दिनों तेज धूप और लू का कहर जारी है। बढ़ते तापमान से न सिर्फ इंसान बल्कि जानवर भी परेशान हैं। इस भीषण गर्मी से जानवरों को राहत देने के लिए नागपुर के महाराजबाग चिड़ियाघर में खास इंतजाम किए गए हैं। इस चिड़ियाघर में 200 से ज्यादा वन्यजीव हैं, जिनमें बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, मगरमच्छ और अजगर शामिल हैं। इन सभी को गर्मी से बचाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं शुरू की गई हैं।
चिड़ियाघर में बाघ और तेंदुओं के पिंजरों में ग्रीन नेट लगाए गए हैं, ताकि धूप सीधे अंदर न पहुंचे। इसके अलावा पिंजरों को बोरे से ढका गया है और इन बोरों को लगातार पानी से गीला किया जा रहा है, जिससे तापमान कम रहे। तेंदुओं के पिंजरों में तो ग्रीन नेट के साथ-साथ कूलर भी लगाए गए हैं, ताकि पिंजरे के अंदर का माहौल ठंडा बना रहे। वहीं, भालुओं को राहत देने के लिए समय-समय पर पानी के फव्वारे छोड़े जा रहे हैं, जिससे उन्हें ठंडक मिले। हिरण और अन्य जानवरों के लिए भी छाया और पानी की व्यवस्था की गई है।
महाराजबाग चिड़ियाघर के प्रबंधक ने बताया कि नागपुर का तापमान इन दिनों 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। ऐसे में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा, "हम जानवरों को ठंडा रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उनके खाने में ग्लूकोज मिलाया जा रहा है और तरबूज जैसे ठंडे फल भी दिए जा रहे हैं, ताकि उनकी सेहत बनी रहे।"
प्रबंधक ने यह भी बताया कि सभी जानवरों की देखभाल के लिए कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं।
विदर्भ में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तेज धूप और लू की वजह से न सिर्फ चिड़ियाघर के जानवर, बल्कि जंगल में रहने वाले वन्यजीव भी प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि, चिड़ियाघर प्रशासन ने समय रहते ये इंतजाम कर लिए हैं, ताकि जानवरों को किसी तरह की परेशानी न हो। स्थानीय लोगों ने भी इन प्रयासों की सराहना की है।
चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटक भी इन व्यवस्थाओं को देखकर खुश हैं। एक पर्यटक ने कहा, "गर्मी बहुत ज्यादा है, लेकिन यहां जानवरों के लिए अच्छा इंतजाम किया गया है। यह देखकर राहत मिलती है।" चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि जब तक गर्मी कम नहीं होती, ये विशेष व्यवस्थाएं जारी रहेंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2025 3:12 PM IST