राजनीति: चुनाव में केजरीवाल को सता रहा हार का डर, बिहार के लोगों का कर रहे अपमान जेपी नड्डा
नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल के एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि केजरीवाल हार के डर से बौखलाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
जेपी नड्डा ने एक्स पर केजरीवाल के इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "पिछले 10 वर्षों से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा कर केजरीवाल ने लूट मचाई है। अब उन्हें अपनी हार का डर सताने लगा है, जिससे वह बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई-बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गए हैं। केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों को 'फर्जी वोटर' कहकर उनका अपमान किया है। दिल्ली की जनता उन्हें सत्ता से उखाड़कर इसका जवाब जरूर देगी।"
उन्होंने आगे लिखा, "आपदा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे"
बता दें कि नड्डा ने केजरीवाल के जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें अरविंद केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बिहार से आए लोग दिल्ली में मुफ्त इलाज का लाभ उठा रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में बाहर से बहुत लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। बिहार से एक आदमी 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली आता है और 5 लाख रुपए का ऑपरेशन मुफ्त में करवा लेता है।
केजरीवाल के इस बयान को भाजपा नेता ने बिहार के लोगों के प्रति अपमानजनक बताया है और इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे केजरीवाल की अनर्गल बयानबाजी करार दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2025 7:39 PM IST