सुरक्षा: महाराष्ट्र पहलगाम आतंकी हिंसा के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस, युवक गिरफ्तार

करमाला, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस डालने के आरोप में महाराष्ट्र के करमाला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के बाद की गई है।
करमाला तालुका के शेलगांव वांगी निवासी शख्स पर आरोप है कि उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पहलगाम आतंकी हमले के समर्थन में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की। इस स्टेटस से इलाके में तनाव पैदा हुआ। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर अजहर को हिरासत में ले लिया है।
शिकायतकर्ता लक्ष्मण बबन साखरे ने बताया कि 25 अप्रैल को सुबह 8:45 बजे उनके दोस्त नागेश पंडित वालुंजकर ने उन्हें सूचना दी कि शेलगांव वांगी में किसी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक सामग्री डाली है। लक्ष्मण ने नागेश से स्टेटस की तस्वीर मांगी और जांच करने पर पाया कि अजहर आसिफ शेख ने पहलगाम हमले का समर्थन करने वाला स्टेटस डाला था। इस स्टेटस में ऐसी सामग्री थी, जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली थी।
लक्ष्मण ने अपनी शिकायत में कहा कि अजहर के इस कृत्य से न केवल समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हुईं, बल्कि इलाके में भय और अशांति का माहौल भी पैदा हुआ। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए करमाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
करमाला पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अजहर ने यह स्टेटस क्यों और किस मकसद से डाला। साथ ही, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2025 11:27 AM IST