साउथर्न सिनेमा: ‘जटाधारा’ संग दक्षिण भारतीय फिल्म में डेब्यू को तैयार इंदिरा कृष्णा, बोलीं- ‘मुझे पसंद है मेरा किरदार’

मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री इंदिरा कृष्णा जल्द ही अभिनेता सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘जटाधारा’ से तेलुगू में डेब्यू करने जा रही हैं। अभिनेत्री ने अपने किरदार के बारे में प्रशंसकों को हिंट देते हुए बताया कि उन्हें जो भूमिका दी गई है, वह उन्हें बेहद पसंद है।
टीवी शो ‘दुर्गा-अटूट प्रेम कहानी’ में पानी बाई का किरदार निभाने वाली इंदिरा ने कहा, “मैं इतनी खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं और तेलुगू में डेब्यू करने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे फिल्म में जो किरदार दिया गया है, वह मुझे बेहद पसंद है, लेकिन दर्शकों और शुभचिंतकों के बीच इसे आधिकारिक रूप से पेश करने में मुझे समय लगेगा।”
वेंकट कल्याण के निर्देशन में बनी फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, “मैं सोनाक्षी, सुधीर जैसे कई खूबसूरत और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने को लेकर खुश और उत्साहित हूं। प्रेरणा की वजह से ही मेरे लिए यह प्रोजेक्ट संभव हो पाया। मैं आभारी हूं।”
टीवी शोज में अपने काम के अनुभव पर भी उन्होंने बात की। अभिनेत्री ने कहा, “मैं सामने आए किसी भी अच्छी भूमिका को ना नहीं कहूंगी। उसका माध्यम चाहे टीवी हो या फिल्म, मुझे शूटिंग करना और अपने दर्शकों का मनोरंजन करना अच्छा लगता है।”
अभिनेत्री ने कहा, “पानी बाई का किरदार निभाने और उसके लिए इतनी सराहना पाने के बाद मैं ऐसे ही और भूमिका निभाना चाहती हूं। फिलहाल मैं ‘जटाधारा’ की शूटिंग का आनंद ले रही हूं। मैं और भी नए प्रोजेक्ट्स, नई भूमिकाओं के लिए तैयार हूं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो इंदिरा टीवी शो 'कृष्णाबेन खाखरावाला' में कृष्णाबेन की भूमिका से मशहूर हुईं। वह ‘कृष्णदासी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘सावी की सवारी’ जैसी अन्य टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह ‘तेरे नाम’, ‘हॉलिडे’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
इंदिरा जल्द ही निर्माता-निर्देशक नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी नजर आएंगी। फिल्म में वह भगवान राम की मां कौशल्या की भूमिका में हैं। भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर और माता सीता के किरदार में अभिनेत्री साईं पल्लवी नजर आएंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 March 2025 3:09 PM IST