खेल: यह मेरे आईपीएल कोचिंग करियर की सबसे बड़ी जीत पोंटिंग

यह मेरे आईपीएल कोचिंग करियर की सबसे बड़ी जीत  पोंटिंग
पंजाब किंग्स के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग आईपीएल 2014 से ही किसी ना किसी आईपीएल टीम के कोच रहे हैं, लेकिन उन्होंने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली जीत को अपने कोचिंग करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत करार दिया है।

मुल्लांपुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग आईपीएल 2014 से ही किसी ना किसी आईपीएल टीम के कोच रहे हैं, लेकिन उन्होंने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली जीत को अपने कोचिंग करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत करार दिया है।

इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने 112 के छोटे से लक्ष्य का बचाव किया, जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे छोटे लक्ष्य के बचाव का रिकॉर्ड है। इस मैच में पंजाब की टीम को 16 रनों की जीत मिली, उनके गेंदबाजों ने केकेआर को सिर्फ 95 रन पर ऑलआउट कर दिया।

पोंटिंग ने इस जीत को 'सीजन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण' कहा। मैच समाप्त होने के तुरंत बाद ब्रॉडकास्टर से उन्होंने कहा, "अभी भी मेरे हृदय की गति बढ़ी हुई है। शायद यह 200 से ऊपर का होगा। 50 की उम्र में मैं ऐसे मैच और नहीं चाहता। यह दिखाता है कि क्रिकेट कितना मजेदार खेल है। तीन दिन पहले ही हम 246 रन (245) को नहीं बचा पाए थे और तीन दिन बाद ही हमने 112 (111) के स्कोर को बचा लिया। दूसरी पारी शुरू होने से पहले मैंने लड़कों से कहा था कि कई बार छोटे लक्ष्य बहुत मुश्किल होते हैं। विकेट उतना आसान नहीं था और मुझे लग रहा था कि मैच फंसेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन आज रात (युजवेंद्र) चहल बेहतरीन थे। उन्होंने शानदार स्पैल किया। आज के मैच से पहले उनका फिटनेस टेस्ट हुआ था क्योंकि पिछले मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी। इस मैच के अभ्यास सत्र से पहले मैंने उनकी आंखों में आंख डाल कर उनसे पूछा कि 'क्या तुम ठीक हो?', उन्होंने कहा- 'हां, मैं 100% ठीक हूं और मुझे खिलाओ।' इसके बाद उन्होंने क्या शानदार गेंदबाजी की।"

पारी के बीच में ड्रेसिंग रूम में क्या बात हुई, इस पर पोंटिंग ने कहा, "इस मैच में मैच-अप के कारण अर्शदीप (सिंह) की जगह मार्को (यानसन) और (जेवियर) बार्टलेट ने नई गेंद संभाली। हमने बात की अगर ऐसे मैचों में जीत मिलती है तो यादगार होती है। अगर हम जीत दर्ज कर लेते हैं तो ऐसी जीत में लगभग सभी का योगदान होगा। मैंने कई आईपीएल मैचों में कोचिंग की है, लेकिन यह मेरे लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत है।"

पोंटिंग ने कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी और शॉट सेलेक्शन बहुत खराब था, लेकिन उनकी गेंदबाजी, कैचिंग और फील्डिंग पर सवाल था, जो कि इस मैच में सुधरा हुआ नजर आया। इसलिए वह इस मैच से बहुत संतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा, "अगर हम इस मैच को हार गए होते तो भी दूसरी पारी के खेल के लिए मैं इस टीम पर गर्व करता। हमने एक-दो जल्दी विकेट लिए और फिर टीम में ऊर्जा हो गई, जो कि हम पिछले कुछ मैचों में गेंदबाजी और फील्डिंग के दौरान चूक कर रहे थे। आज सबके अंदर वह ऊर्जा देखने को मिली। तो अगर हमें एक करीबी मैच में हार का भी सामना करना पड़ता, तब भी मैं कहता कि यह सीजन का सबसे महत्वपूर्ण पल है।"

--आईएएनएस

आरआर/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story