अंतरराष्ट्रीय: गुटेरेस ने यूएनडीओएफ के कार्यवाहक बल कमांडर अमिताभ झा के निधन पर जताया दुख, उनकी ‘प्रतिबद्धता’ को सराहा
संयुक्त राष्ट्र, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ब्रिगेडियर अमिताभ झा के नेतृत्व और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है। झा ने सीरिया-इजरायल सीमा पर शांति सेना का नेतृत्व किया था।
झा, जो संयुक्त राष्ट्र विघटन पर्यवेक्षक बल (यूएनडीओएफ) के कार्यवाहक बल कमांडर थे, का अचानक निधन हो गया।
उनके सहयोगी प्रवक्ता स्टेफनी ट्रम्पबली ने मंगलवार को कहा, “भारत के ब्रिगेडियर जनरल अमिताभ झा के अचानक निधन से महासचिव बहुत दुखी हैं।”
उन्होंने कहा, “झा ने हाल ही में सीरिया में (बशर अल) असद सरकार के पतन के बाद जटिल परिस्थितियों में यूएनडीओएफ के कार्यवाहक बल कमांडर के रूप में कार्य किया था।”
वे पिछले साल अप्रैल में डिप्टी फोर्स कमांडर के रूप में यूएनडीओएफ में शामिल हुए थे और क्षेत्र में उथल-पुथल के दौरान इसके प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे थे।
यूएनडीओएफ, जिसे 1974 में सुरक्षा परिषद द्वारा शांति बनाए रखने और इजरायल और सीरिया के बीच सीमा पर युद्ध विराम की निगरानी के लिए बनाया गया था।
इजरायल ने यूएनडीओएफ से कहा है कि वह असद के देश छोड़कर भाग जाने के बाद अराजकता में अपने पद छोड़ दे और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए अपने सैनिकों को शांति सैनिकों के अधीन विसैन्यीकृत क्षेत्र में भेज दे।
ट्रेम्बले ने कहा, " झा को 2005 से 2006 तक सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में मोनूस्को सहित संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के लिए उनके नेतृत्व और अटूट प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा। "
मोनूस्को, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र संगठन स्थिरीकरण मिशन के लिए फ्रांसीसी संक्षिप्त नाम है।
संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों का नेतृत्व करने वाले अंडर-सेक्रेटरी-जनरल जीन-पियरे लैक्रोइक्स ने कहा कि उन्हें झा के निधन पर "गहरा दुख हुआ है"।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में उन्हें याद करते हुए कहा, "मैं उनसे कई बार मिला और उनके समर्पण से प्रेरित हुआ।"
यूएनडीओएफ के 1,117 सदस्यीय बहुराष्ट्रीय बल में 201 भारतीय सैन्यकर्मी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Dec 2024 8:39 AM IST