लोकसभा चुनाव 2024: क्या दूसरे चरण के चुनाव से पहले ईडी सीएम विजयन की बेटी से करेगी पूछताछ?

क्या दूसरे चरण के चुनाव से पहले ईडी सीएम विजयन की बेटी से करेगी पूछताछ?
इन दिनों केरल की सियासी गलियारों में दो मसलों को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार है। पहला, आगामी 26 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर और दूसरा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होने वाली पूछताछ।

तिरुवनंतपुरम, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। इन दिनों केरल की सियासी गलियारों में दो मसलों को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार है। पहला, आगामी 26 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर और दूसरा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होने वाली पूछताछ।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने केरल पहुंचे अब तक के सभी बीजेपी नेताओं ने सीपीआई(एम) के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी के सभी नेताओं ने सीपीआई (एम) नियंत्रित सहकारी बैंकों में हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और वीणा के स्वामित्व वाली आईटी फर्म एक्सलॉजिक द्वारा किए गए लेनदेन की ओर इशारा किया है।

वीणा और उसकी आईटी फर्म की मुश्किलें तब खड़ी हुईं, जब कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया। रिपोर्ट में एक आयकर विभाग के अधिकारी का हवाला देते हुए कहा गया कि विजयन की बेटी वीणा की आईटी फर्म एक्सलॉजिक को एक खनन कंपनी से 1.72 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। आईटी फर्म में केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम का 13 फीसद हिस्सा था।

इसके बाद, कंपनी रजिस्ट्रार और गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय ने जांच के आदेश दिए। इसी जांच के सिलसिले में ईडी ने सीएमआरएल सहित अन्य पक्षकारों से विस्तार से पूछताछ की थी।

सीएम विजयन ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया था कि जब दो मुख्यमंत्री सलाखों के पीछे हैं, तो प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री विजयन को लेकर आखिर इतने सॉफ्ट क्यों हैं?

विजयन ने पलटवार करते हुए कहा कि वो जांच से नहीं डरते हैं, क्योंकि आपातकाल के दौरान उनकी दादी इंदिरा गांधी ने उन्हें जेल में डाला था।

कांग्रेस की केरल इकाई लगातार पीएम मोदी और सीएम विजयन पर निशाना साधा रही है। कांग्रेस का कहना है कि दोनों नेता आपस में मिले हुए हैं। दोनों की आपस में सहमति हो चुकी है। अब ऐसी स्थिति में कुछ नहीं हो सकता।

इस बीच, खबर है कि ईडी आगामी दिनों में वीणा से पूछताछ कर सकती है।

अब अगर यह दूसरे चरण के चुनाव से पहले होता है, तो निसंदेह यह विजयन या वामपंथी दलों के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 April 2024 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story